पंजाब11नवम्बर24*अस्थियां चोरी के मामले में महिला व युवक काबू,तीसरा आरोपी फरार
अबोहर, 11 नवंबर (सोनू/ शर्मा) : थाना खुईयांसरवर प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई लालचंद, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव पंजकोसी में पंकज कुमार की माता कमला देवी की अस्थियां चोरी करने के आरोप में पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र मोहन लाल, गुलाबो देवी पत्नी राधे बेनीवाल वासी पंजकोसी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश चेतन शर्मा की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने प्रदीप कुमार के बयानों के आधार पर उसकी मां की अस्थियां चोरी करने के मामले में मुकदम नं. 126, 10.11.24 धारा 298, 303 (2) व 301 बीएनएस के तहत विनोद कुमार पुत्र मोहन लाल, गुलाबो देवी पत्नी राधे बैनीवाल वासी पंजकोसी, राकेश कुमार वासी गली नं.3, संत नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी जारी है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, शिकायतकर्ता, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या3दिसम्बर24*विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) का 608 वाँ उर्स शुरू
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,