अयोध्या20october*सोहावल गंगा जमुनी जमुनी तहजीब के साथ आपसी भाईचारे की मिसाल पेश
सोहावल गंगा जमुनी जमुनी तहजीब के साथ आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए रौनाही ग्राम सभा से जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलेह वसल्लम की पैदाइश की खुशी में जुलूसए मोहम्मदी निकाली गई और तकरीर और बयान हुआ की हमारे मोहम्मद साहब मोहब्बत और भाईचारा पैदा करने का काम किए हैं और कहां की इस्लाम हमेशा जोड़ने का काम और मोहब्बत फैलाना है और बताया गया आज ही की तारीख में मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म हुआ था जुलूस रौनाही से सोहावल चौराहा होते हुए रौनाही में समाप्त हुआ इस अवसर पर रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने सभी लोगों को बधाई देते हुए भाईचारा बनाए रखने की अपील की और थाना प्रभारी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए इस मौके पर मौजूद रौनाही प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद खान ने कहा कि इंसान से इंसान का हो भाईचारा यही पैगाम है हमारा मौजूद लोगों में सपा नेता एजाज अहमद आवेश खान मोइनुद्दीन खान फहद खान असहर खान सोहराब खान अफरोज खान एवं रौनाही ग्रामवासी मौजूद रहे
More Stories
*🏵️लखनऊ09अगस्त25*/संभल: उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी अब एडिशनल एसपी (ASP) बन गए हैं।
*🚨नई दिल्ली09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश दुनिया की मुख्य सुर्खियां 🚨*
नई दिल्ली09अगस्त25*ICICI बैंक में अकाउंट है तो मिनिमम 50 हज़ार हमेशा रखने होंगे ।