मथुरा 06 मार्च 2024* मिशन शक्ति अभियान चरण-05
फोटोग्राफर:- नौरंगी लाल न्यूज़ स्टूडियो यूपीआजतक(ऑफिशियल) की खास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 06 मार्च 2024* श्रीमान वयोवृद्ध पुलिस महामहिम मथुरा महाराज के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान चरण-05 के दृश्य आज दिनांक 06.11.2024 को जिला मथुरा थाना हाईवे, सुरीर, छाता, कोसीकलां व बलदेव की पुलिस ने महिला व उद्यमियों की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन आंदोलन महिला एवं बच्चों से संबंधित आक्षेप एवं जिज्ञासा पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, दोस्ती पर लैंगिक उत्पीड़न विरोध, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध एवं महिलाओं की गरिमा के खिलाफ प्रमुख अपराध की जानकारी दी गई व महिला हिंसा प्रतिषेध संबंधित अन्य फर्मों के स्वास्थ्य लाभ 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. आपातकालीन पुलिस सेवा (112) 3. सीएम डायनामाइट नंबर (1076) 4. अलग-अलग कनेक्शन नंबर (1098) 5. वन स्टैप सेंटर (181) 6. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय मठों की सहायता डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के संपर्क में जानकारी प्राप्त की गई।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*