पूर्णिया6नवंबर24*महापर्व की तैयारी में लोग मगशूल हैं।
यूपी आज तक पूर्णिया खुश्की बाग बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया। 6 नवंबर*मा पर छट की सामग्रीकी तैयारी में लोग मशगूल हैं। खास तौर पर महिलाएं महापर्व छठ की सामग्री की खरीद दारी में बेताब नजर आ रहे हैं। क्योंकि कल यानी बृहस्पतिवार सूरज डूबने से पहले महापंचायत का आगाज़ हो जाएगा, और शुक्रवार को सूरज उगते उगते छठ की समाप्ति हो जाएगी। आज ही से जिले के सभी चौक चौराहे पर पुलिस काफी मुस्तादी से देखे नजर आ रहे हैं। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक के आदेशानुसार सभी पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी लोगों के सहायता के लिए मुस्तेदी से काम कर रहे हैं। लोगों के आवागमन में किसी तरह की परेशानीयों का सामना ना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन खुद हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
More Stories
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
अयोध्या5जुलाई25*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*