औरैया06नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अभी तक की खबरें
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *पूर्व प्रधानाचार्य की पत्नी के निधन से शोक की लहर, व्यक्त की गई शोक संवेदना*
*औरैया। 05 नवम्बर।* चौधरी विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. के.के. मिश्रा की धर्मपत्नी एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती उर्मिला देवी का आज 81 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रही थीं और कानपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद सोमवार को उन्होंने ब्रम्हनगर स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। वहीं मंगलवार को शेरगढ़ यमुना घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की खबर पाकर शिक्षिकों के अलावा शहर व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में शहर के संभ्रांत, वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों के अलावा तमाम शहरवासी उनके आवास ब्रम्हनगर पहुंचकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इसके साथ ही लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। आपको बताते चलें कि लम्बे समय तक बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा देने वाली श्रीमती उर्मिला देवी के पति स्व. कृष्ण कुमार मिश्रा जो कि भारतीय विद्यालय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे उनका निधन पहले ही हो चुका था। वह अपनी बड़ी पुत्रवधू श्रीमती अनीता मिश्रा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गंगाराम बजाजा इंटर कॉलेज एवं छोटे पुत्र सलिल मिश्रा गुड्डू (शिक्षक) के साथ समय-समय पर औरैया एवं कानपुर रहती थीं। अपने पीछे वह पुत्र एवं पुत्रवधू के नाती प्रियम मिश्रा, शिवम, देवर्षि, विभू, नातिन श्रीमति विजया व प्रपौत्र अयान समेंत भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *शिवपुर में बनीं पानी टंकी ठेकेदार की आपाधापी मनमानी का मामला*
*हर घर नल योजना के तहत पीतल की टोंटी की जगह प्लास्टिक की लगाई टोंटी*
*पीड़ित ग्रामीणों ने मामले की जांच की उठाई मांग*
*बिधूना,औरैया।* ग्राम पंचायत शिवपुर में हर घर नल योजना के तहत नवनिर्मित पानी की टंकी के संबंधित ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से आपाधापी पूर्ण रवैया अपनाते हुए नियम कानून को ठेंगा दिखाकर नलों निर्धारित पीतल की टोंटी की स्थान पर प्लास्टिक की टोंटी लगाई गई है, जिससे जहां निर्धारित नियमों का उल्लंघन होता नजर आ रहा है वहीं सरकारी धन का बड़े पैमाने पर घोटाले होने की चर्चाएं तेज होती नजर आ रही है। .समस्या से पीड़ित ग्रामीणों ने जल्द मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार की विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के साथ पीतल की टोंटी लगवाए जाने की शासन व प्रशासन से पुनः मांग की है। बिधूना तहसील क्षेत्र के विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर में हर घर नल योजना के तहत पिछले दिनों निर्मित कराई गई पानी की टंकी के संबंधित ठेकेदार द्वारा मनमाना आपाधापी पूर्ण रवैया अपनाते हुए नलों में निर्धारित पीतल की टोंटी के स्थान पर नियम कानून को ताक पर रखकर प्लास्टिक की टोंटी लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है। प्लास्टिक की लगाई गई अधिकांश टोंटियां खराब भी हो चुकी है जिससे संबंधित ग्रामीण उपभोक्ता बेहद परेशान है। पीतल की टोटियों के स्थान पर प्लास्टिक की टोंटी लगाकर ठेकेदार द्वारा बड़ा घोटाला किया जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी भड़क रही है। पीड़ित ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयुक्त कानपुर मंडल व जिलाधिकारी को अलग-अलग शिकायती पत्र भेजकर संबंधित ठेकेदार के आपाधापी पूर्ण मनमाने रवैए की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ जनहित में जल्द नलों में प्लास्टिक की टोटियों के स्थान पर पीतल की टोंटियां लगवाए जाने की मांग की है।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *मिशन ज्योतिर्गमय*-:*शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का हुआ शुभारंभ*
*शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास पर ज़ोर, शिक्षकों व समुदाय के सहयोग से बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर*
*अजीतमल,औरैया।* आज मंगलवार 5 नवंबर को जनपद के परिषदीय विद्यालयों की भौतिक और शैक्षिक व्यवस्था को गुणवत्ता परक बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की प्रेरणा से चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘मिशन ज्योतिर्गमय’ के अंतर्गत चयनित विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अजीतमल में जिलाधिकारी ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा, “मिशन ज्योतिर्गमय के माध्यम से हम केवल विद्यालयों में भौतिक संसाधनों का विकास नहीं कर रहे हैं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठा रहे हैं। यह पहल शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के सहयोग से सफल होगी। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसी वातावरण प्रदान करना है जहाँ वे अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास की नई ऊँचाइयों को छू सकें।” उन्होंने आगे कहा कि मिशन ज्योतिर्गमय की अवधारणा केवल शिक्षा को कक्षा तक सीमित रखने की नहीं है, बल्कि इसे व्यापक रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने आंगनवाड़ी में बच्चों की सीखने की पद्धति पर जोर दिया।
इस मौके पर डाइट प्राचार्य जीएस राजपूत ने कहा, “मिशन ज्योतिर्गमय के तहत हम शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहे हैं, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, “मिशन ज्योतिर्गमय के माध्यम से हम विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जिससे शिक्षा का वास्तविक लाभ हर छात्र तक पहुँच सके।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने भी मिशन की अवधारणा और उसके उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की और मिशन ज्योतिर्गमय से जुड़े तथ्यों को सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया तथा उपस्थित लोगों से मिशन ज्योतिर्गमय की मूलभावना को समझ कर उसे विद्यालयों में लागू करने की अपील भी की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाइट प्रवक्ता विजय राजपूत, विनय कश्यप, निधि अवस्थी व एसआरजी सुनील दत्त व शिक्षक प्रशांत अवस्थी ने अपना प्रजेंटेशन दिया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विशेष कार्य करने वाले भाग्यनगर विकासखंड के कोठीपुर गाँव के ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय और सहार विकासखंड के पुरवा फकीरे गाँव की ग्राम प्रधान बिट्टन कुंवर को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य जीएस राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, डाइट प्रवक्ता विनय कश्यप, निधि अवस्थी, एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी, सुनील दत्त राजपूत प्रशांत अवस्थी सहित चयनित विद्यालय के शिक्षक व डाइट स्टॉफ आदि उपस्थित रहें।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर घायल* *औरैया।* शहर के मोहल्ला तिलक नगर दक्षिणी निवासी एक युवक अपने एक अन्य दोस्त के साथ मंगलवार को अपराह्न मोटरसाइकिल से बाजार की ओर निकला था, तभी बिजली पावर हाउस के समीप बाइक ऑटो से टकरा गई। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। इसी तरह से दूसरी मार्ग दुर्घटना में फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी बाइक सवार युवक औरैया- फफूंद मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ है। दोनों दुर्घटनाओं के घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल को बाहर रेफर कर दिया। . शहर के मोहल्ला तिलक नगर दक्षिणी निवासी सुंदरम दीक्षित पुत्र वृजेंद्र दीक्षित जो कि ट्रक चालक है। मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे मोहाल के ही अपने एक अन्य साथी दोस्त सूरज अवस्थी के साथ अपने घर से बाजार की ओर निकला था। जैसे ही वह औरैया-जालौन रोड स्थित बिजली पावर हाउस के समीप पहुंचा उसी समय बाइक एक ऑटो से टकराकर घसीटती चली गई। जिससे सुंदरम गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी सूरज बाल-बाल बच गया। घायलावस्था में उसके साथी ने निजी साधन के माध्यम से स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल चिचोली रेफर कर दिया। इसी तरह से दूसरी मार्ग दुर्घटना में फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी आशीष यादव 24 वर्ष पुत्र प्रयाग नारायण मंगलवार की सुबह करीब सवा 10 बजे बाइक द्वारा औरैया जा रहा था। जैसे ही वह औरैया-फफूंद मार्ग फोरलेन पर पहुंचा तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे निजी साधन से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा था।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *बिधूना क्षेत्र की अधिकांश बैंकों में ग्राहकों के लिए नहीं शौचालय व्यवस्था*
*- खासकर महिला उपभोक्ता होती परेशान संबंधित अधिकारी बने अनजान*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर के साथ ही बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अधिकांश बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं के लिए शौचालयों की कोई व्यवस्था न होने से आम उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं, वहीं खासकर महिला ग्राहक अधिक परेशान हो रही है। इस संबंध में लगातार आवाज उठाई जाने के बावजूद संबंधित अधिकारी समस्या के निराकरण के प्रति अनजान बने हुए हैं। एक ओर सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है वहीं बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भारत सरकार के बैंक जैसे प्रमुख उपक्रमों में बैंक में लेनदेन करने वाले आम उपभोक्ताओं के लिए शौचालयों की भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है। ज्यादातर बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लिए शौचालयों की कमी के चलते खासकर महिला उपभोक्ताओं को अधिक दिक्कतें उठानी पड़ती है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि उनके द्वारा बैंक शाखाओं में शौचालयों की कमी दूर कराए जाने की कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारी अनजान बने हुए हैं। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय व बैंकों से संबंधित अधिकारियों को पुनः अलग-अलग शिकायती पत्र भेज कर समस्या के निराकरण किए जाने की पुनः मांग की है।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *दबंगों का उप निरीक्षक के सामने पत्रकार पर हमला*
*- दबंगों द्वारा नकदी छीन लेने व कपड़े फाड़ देने तथा गाड़ी में डालने का प्रयास करने का लगाया आरोप,पत्रकार ने भाग कर बचाई जान*
*औरैया।* जिला अब पत्रकारों के लिए सुरक्षित नहीं रहा है जहां दिन और रात में पत्रकार पर कभी भी हमला हो सकता है। इसी मामले में कल सोमवार की रात बिधूना कोतवाली के अंतर्गत पत्रकार अमित शर्मा उर्फ बल्लू के ऊपर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र पत्रकारों ने मुख्यालय पहुंचकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिया है। एसपी ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है। .पीड़ित बल्लू ने बताया अछल्दा थाने में तैनात सिपाही सत्यवीर सिविल ड्रेस पहने हुए भगत सिंह चौराहा के पास बिधूना में खड़े हुए थे। जबकि उनकी ड्यूटी अछल्दा थाने में रात नौ बजे से बताई गई थी। इसके बाद अछल्दा थाना प्रभारी ने सत्यवीर को ड्यूटी वापस आने के लिए बोला। तभी सत्यवीर के गुर्गे अमित सेंगर, सिंटू सेंगर, गजेंद्र तोमर, विकल सेंगर आदि पेट्रोल पंप गली सामने से आकर पत्रकार बल्लू शर्मा के साथ मारपीट करने लगे और गाड़ी में ले जाने की कोशिश की। हाथापाई के दौरान पत्रकार की जेब से 1370 रुपए छीन लिए और कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उपनिरीक्षक के सामने धमकी दी की यदि तुमने पत्रकारिता नहीं छोड़ी तो तुम्हें जान से मार देंगे। यह सभी दबंग ब्लैक कलर की सफारी से आए हुए थे। इस समय दबंग लोगों ने उप निरीक्षक विनोद कुमार के सामने मारपीट करते हुए कहा था। अगर इसने प्रार्थना पत्र थाने में दिया तो उसके बाद हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे। अब जिले में पत्रकार बल्लू शर्मा बहुत भयभीत है और अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर से जान की गुहार लगाई, तथा इन दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत ही जांच के आदेश जारी कर दिए और दोषी अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। कहा कि जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *बिधूना में आयोजित मृत्युंजय 108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ का हुआ शुभारंभ*
*मंत्रों द्वारा हवन कुंडों में अग्नि प्रज्वलन के बाद डाली गई आहुतियां*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना में वनखंडेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित मृत्युंजय 108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ का पूजा अर्चना के बाद मित्रों द्वारा हवन कुंडों में अग्नि प्रज्वलन के साथ आहुतियां डालकर कार्यक्रम के अगुआ परम संत रामदास जी महाराज व यज्ञाचार्य द्वारा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। .बिधूना कस्बे के वनखंडेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मृत्युंजय 108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ के शुभारंभ पर मंगलवार को इस कार्यक्रम के अगुआ संत रामदास जी महाराज व यज्ञाचार्य द्वारा पूजा प्रारंभ कराई गई तत्पश्चात यज्ञोपवीत संस्कार हुए और बाद में मित्रों द्वारा यज्ञ कुंडों में अग्नि प्रज्वलन हुआ और तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा हवन कुंडों में आहुतियां डाली गई। बाद में सायंकाल श्रद्धालुओं द्वारा मां पीतांबरा की आरती की गई। इस कार्यक्रम आयोजक मंडल के सदस्य चेयरमैन आदर्श कुमार मिश्रा, अनिल शुक्ला, राजू तिवारी, श्याम नरेश दुबे, शिवकांत दुबे, प्रमोद गुप्ता बर्तन वाले, डॉ शिवकुमार तिवारी, अले गुप्ता, अमित मिश्रा, अनिल पांडे, नरेश भदौरिया, छुन्नू तिवारी, अखिलेश शुक्ला, अवधेश दुबे, विनय तिवारी, गौरव दुबे, बच्चू मिश्रा, रंगीला गुप्ता, कौशल किशोर शुक्ला, कुनाल तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस कलश शोभायात्रा में प्रमुख रूप से शामिल रहें।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित प्रेम बाबू दोहरे को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराधियों पर नियंत्रण के अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, और क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को चकसत्तापुर बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। 31 अक्टूबर 2024 की शाम को मोहित तिवारी अटसू बाजार से लौट रहे थे, तभी नगर पंचायत शौचालय के पास सचिन दोहरे, प्रेम दोहरे और आशीष उर्फ सीटू पोरवाल ने उन्हें देख गाली-गलौज शुरू कर दी। मोहित द्वारा विरोध करने पर तीनों ने उन पर छुरे से हमला किया, जिससे मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर सैफई अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सचिन दोहरे और आशीष उर्फ सीटू पोरवाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह और उप निरीक्षक विकास त्रिपाठी शामिल थे।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *नारद संवाद सुनकर श्रोता झूम उठे हुए भाव विभोर*
*फोटो-कथा सुनाते आचार्य मनोज अवस्थी एवं मौजूद श्रोतागण*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर ब्लॉक गेट के पास आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन प्रथम स्कंध भगवान के 24 अवतार एवं व्यास नारद संवाद को अंतर्राष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने इतने मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया कि श्रोता भाव विभोर हो गये। उन्होंने कहा कि भगवान न सगुण होता है न निर्गुण वह तो भक्तों के वशीभूत हैं। उन्होंने महाभारत युद्ध का भी बड़े ही मार्मिक ढंग से चित्रण किया। कहा कि दुर्योधन की तरफ भीष्म पितामह थे और अर्जुन की तरफ द्वारिकाधीश थे। युद्ध की स्थिति को देखते हुए दुर्योधन ने भीष्म पितामह से कहा कि जिस तरह की उनकी सेना है उसकी जीत तो तय है। भीष्म पितामह ने कहा कि तुम अपनी पत्नी को मेरे शिविर में भेज देना मैं उसे अखण्ड सौभाग्यवती का आशीर्वाद दे दूंगा। यह बात भगवान श्रीकृष्ण ने भी सुन ली। .इस पर उन्होंने दुर्योधन की पत्नी भानुमति से पहले ही पांडवों की पत्नी द्रौपदी को भीष्म पितामह के शिविर में आशीर्वाद लेने के लिए भेज दिया। द्रौपदी सायंकाल भीष्म पितामह के शिविर में पहुंची और दण्डवत होकर उन्होंने भीष्म पितामह के चरण स्पर्श किए। इस पर भीष्म पितामह ने सोचा कि यह दुर्योधन की पत्नी है तो उन्होंने अखण्ड सौभाग्यवती का आशीर्वाद दे दिया। थोड़ी देर बाद जब भानुमति आती है तो भीष्म पितामह ने सवाल किया कि तुम कौन हो? इस पर उसने कहा कि आपकी पुत्रवधु तो भीष्म पितामह ने कहा कि तुमने आने में देर कर दी, मैंने द्रौपदी को आशीर्वाद दे दिया। शान्तनु महाराज ने सबसे मार्मिक ढंग से उन्होंने पुत्र और माता के संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अपनी बूढ़ी मां को पत्नी के सामने कभी मत डांटना, अकेले में भले समझा देना। कहा कि मां की ममता का कोई मोल नहीं है। उन्होंने कहा कि दान, पुण्य, पूजा-पाठ करिए या न करिए, अपने माता-पिता की सेवा और सम्मान करिए वही सबसे बड़ी पूजा है। शांतनु महाराज ने कहा कि जहाँ सुमति तहाँ सम्पति नाना; जहाँ कुमति तहाँ बिपति निदाना अर्थात जहां पर कुमति होती है वहां पर दरिद्रता आती है और जहां पर सुमति होती है वहां पर लक्ष्मी निवास करती है। शांतनु महाराज ने कहा कि नारद की प्रेरणा से ही माता पार्वती को शंकर भगवान प्राप्त हुए थे। गुरु -शिष्य की महिमा पर एक कहानी बनाते हुए कहा कि शिष्य के मौत का समय 4 बजे निर्धारित था। वह इस बात को जानता था। वह अपने गुरु का पैर दबा रहा था। यमराज आ गए और 4 बजने में 15 मिनट बाकी था। वह थोड़ी देर तक खड़े रहे। इस प्रकार गुरु ने अपने शिष्य को बचा लिया। कथा के अंतिम क्षणों में भगवान के 24 अवतार का प्रसंग से श्रोता भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर परीक्षित ममता पत्नी शिवकुमार पुरवार, अर्चना पुरवार, ज्योति पुरवार, नेहा,पुरवार, राधा पुरवार, स्वाति पुरवार, आकांक्षा पुरवार, विपिन पुरवार, विवेक पुरवार, विनय पुरवार, रामवीर चौहान, विकास पुरवार, ब्रजेश यादव, विजय कांत पुरवार, विशाल चौहान, बृजेश अवस्थी, राम लखन पुरवार, प्रशांत पोरवाल, राघवेंद्र पोरवाल, छोटे पोरवाल, आयुष पुरवार, अमित पुरवार, नमन पुरवार, चंदन राठौर विनय पोरवाल, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोता उपस्थित रहें।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी