लखनऊ05नवम्बर24*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- DGP चयन पर यूपी सरकार के फैसले पर सवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, किसी बड़े अधिकारी को स्थायी पद देने की व्यवस्था, स्थायी पद देने की व्यवस्था बनाई जा रही, व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं? – अखिलेश
कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम लेने की कोशिश तो नहीं, दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0 – अखिलेश यादव
➡लखनऊ- विवाद में फंसीं योजनाएं, नहीं मिल रहे प्लॉट, जमीन के मुआवजे के लिए चल रहा विवाद, किसानों का चल रहा एलडीए से विवाद, वेलनेस सिटी, आईटी सिटी, मोहान रोड योजना शामिल
➡झारखंड- झारखंड के कोडरमा में CM योगी आदित्यनाथ, डबल इंजन की सरकार से विकास होगा, जहां BJP की सरकारें वहां विकास हुआ, बीजेपी ने विकास का एक मॉडल दिया, कांग्रेस सत्ता में रही देश में कुछ नहीं किया, गरीबों के लिए ईमानदारी से योजना नहीं चलाई, मोदी जी ने कहा, सबका साथ सबका विकास, BJP ने आस्था, विरासत का सम्मान किया, देश की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते, आज चीन की सेनाएं पीछे हट रही हैं, पाकिस्तान भारत का नाम सुनकर कांपता है, पाकिस्तान UN में कहता है, भारत हमला कर सकता है, सरकार ऐसी ही होनी चाहिए जिससे दुश्मन डरे, मोदी जी ने कश्मीर की समस्या का समाधान किया, भाजपा ही माफिया का इलाज है
➡हमीरपुर- ओवर लोड ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल, कानपुर किया गया रेफर, हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया, सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे का मामला
➡संभल- जिले के 68 तीर्थ 19 कूपों की 24 कोसीय परिक्रमा आज से शुरू, 24 कोसीय परिक्रमा के बीच बीच टेंट लगा कर किया गया भक्तों के रुकने का प्रबंध
➡कन्नौज- सैनी समाज ने मां के जागरण का कराया आयोजन, आयोजन में हजारों की तादाद में जुटे सैनी समाज के श्रद्धालु
➡जालौन- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म की घटना, दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप करने का भी आरोप, कोचिंग टीचर उसके दोस्त और एक अज्ञात पर केस, कुठौंद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस लिखा
➡रायबरेली- नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, हादसे में युवक के चेहरे, सिर में आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती युवक का इलाज जारी, मिल एरिया थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर की घटना
➡लखीमपुर- सदर कोतवाली पुलिस का पकड़ा गया जुआ चर्चा में, 16 जुआरी पकड़े थे, ढाई लाख बरामदगी दिखाई थी, पकड़े गए आरोपियों ने कहा, 9 लाख रुपए पकड़े गए थे, पकड़े गए आरोपियों के खुलासे से सदर पुलिस पर सवाल, सिपाहियों पर रास्ते में ही तीन लाख छीनने का आरोप, चर्चा में मामला,अब कोतवाली की क्राइम ब्रांच धमका रही, पुलिस के पक्ष में न बोलने पर गैंगस्टर लगाने की धमकी, आरोपी और सिपाहियों से बातचीत का वीडियो भी वायरल
➡बरेली- लिव इन में रह रही नर्स को प्रेमी ने चाकू से गोदा, बरेली के मेडिकल कॉलेज में नर्स पर जानलेवा हमला, कई साल से शादीशुदा प्रेमी के साथ थे नर्स के सम्बंध, नर्स ने प्रेमी पर पत्नी को तलाक देने को दबाव बनाया
गुस्से में प्रेमी ने चाकू मारकर नर्स को घायल किया, सीमा के विवाद में उलझी रही दोनों थानों की पुलिस, हमलावर प्रेमी व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज, हमलावर प्रेमी की तलाश में जुटी स्थानीय पुलिस, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बड़े बाईपास की घटना
➡कन्नौज- बहन को फोन देने की शिकायत करना पड़ा महंगा, शिकायत करने गए युवक के साथ जमकर मारपीट, फोन देने वाले ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, युवक को बचाने आई मां, दादी,भाई के साथ मारपीट, मारपीट के दौरान चारों लोगों के आई गंभीर चोटें
ठठिया थाना क्षेत्र के हिसाम्मूदीनपुर गांव का मामला
➡अयोध्या- जिले में धान खरीद केंद्र तैयार, किसानों का इंतजार, पंजीकरण के बाद टोकन जारी, अब किसानों के आने का हो रहा इंतजार
➡अयोध्या- आतिशबाजी स्टॉक में एक करोड़ की गड़बड़ी, 12 लाख जमाना, स्टेट जीएसटी के अयोध्या जोन ने बहराइच में आतिशबाजी के प्रतिष्ठान पर की थी छापेमारी , तीन वित्तीय वर्ष से हो रही थी चोरी
➡अयोध्या- जिला अस्पताल में रोगियों की बेहतरी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में किया जा रहा इजाफा, खुलेगी एनसीडी क्लीनिक, बुजुर्गों के इलाज के लिए बनेगा जिरियाट्रिक वार्ड
➡अलीगढ़- सरकारी एम्बुलेंस से परिवार महिला को लेकर पहुंचा अस्पताल,महिला द्वारा घरेलू विवाद में विषाक्त पदार्थ खाने की जताई जा रही आशंका, इगलास थाना इलाके के हीरा नगला का मामला
➡दिल्ली- यूपी में DGP चयन पर यूपी सरकार का फैसला, आप सांसद संजय सिंह का बयान, अमित शाह अपना DGP नियुक्त करना चाहते हैं, योगी जी अपना DGP नियुक्त करना चाहते हैं, यह निर्णय योगी-शाह के बीच लड़ाई के कारण है
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,