November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04नवम्बर24*तहसील सिराथू में डीएम एसपी ने जनशिकायतों को सुना*

कौशाम्बी04नवम्बर24*तहसील सिराथू में डीएम एसपी ने जनशिकायतों को सुना*

कौशाम्बी04नवम्बर24*तहसील सिराथू में डीएम एसपी ने जनशिकायतों को सुना*

*सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिले के सभी तहसीलों में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया समाधान दिवस में अलगूराम पुत्र शिवमोहन निवासी, ग्राम-जगदीशपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी ने अपने पेड के नीचे गौशाला बनाये था पेड के नीचे टीनशेड डाला था जनवरो को पानी से भीगने से बचने के लिए 40000 टीनशेड डाला था उसको प्राथीं के पडोस के दंबग किस्म का व्यक्ति संतोष कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद व शिव सहाय पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने अपने घर में औरतों और रिस्तेदारों को बुलाकर प्राथी का टीनशेड गिराकर तोडफोड कर ध्वस्थ कर दिये है प्रार्थी आवेदन किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने एस0एच0ओ0 मंझनपुर को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता कृष्ण मोहन पाडेण्य स्व0 रमाशंकर पाडेण्य निवासी नौढिया द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रार्थी वर्ष 2023 में एक माह हकबन्दी का मोमिल किया जिसकी पैमाइस के बाद पत्थरगढी का आदेश दिनांक 8.04.2024 हो न्यायालय द्वारा पारित किया गया तबसे लेकर आजतक उक्त प्रार्थी के पैरवी करने के पश्चात भी पत्थरगढी नहीं करायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिराथू को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। तहसील मंझनपुर में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।