अनूपपुर 04 नवम्बर 24*कलेक्टर ने 30 दिसम्बर को जिले में स्थानीय अवकाश किया घोषित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)04 नवम्बर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने वर्ष 2024 के लिए पूर्व में घोषित स्थानीय अवकाशों में आंशिक संशोधन कर मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग दो के अनुक्रमांक-4 के द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए अनूपपुर जिले में सोमवार 30 दिसम्बर 2024 (सोमवती अमावस्या) को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उक्त स्थानीय अवकाश कोषालय, उप कोषालयों तथा बैंकों पर लागू नही होंगे।
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण
अयोध्या07जुलाई25* थाना मवई के बघेड़ी गांव के निकट तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में दहशत