यूपी आज तक 3 नवंबर 24 *गश्ती के दौरान भारी मात्रा में विदेशी मदिरा पकड़ने में कई हासिल सफलता।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल
पूर्णिया जिले के रात्रि 10 बजे पूर्णिया जिले थानाध्यक्ष मरंगा थाना को इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि लडू ठाकुर उर्फ रूपेश कुमार, पिता योगेन्द्र ठाकुर, साकिन विकाशनगर, वार्ड नम्बर 11, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ विदेशी शराब रखता और बेचता है। साथ ही, अभी-अभी शराब का एक खेप उसके घर पर उतरा है, जिसकी बरामदगी तत्काल कार्रवाई करने पर हो सकती है। इस सूचना को थानाध्यक्ष, मरंगा थाना के द्वारा वरीय पदाधिकारी और मरंगा थाना क्षेत्र में तत्समय भ्रमणशील गश्ती दल से साझा की गई। तदालोक में, गश्ती दल उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु समय 00:40 बजे उपर्युक्त लड्डू ठाकुर उर्फ रूपेश कुमार के घर पहुँची तो एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। उसकी पहचान थाना के चौकीदार के द्वारा टॉर्च की रोशनी में लड्डू ठाकुर उर्फ रूपेश कुमार, पिता योगेन्द्र ठाकुर, साकिन विकाशनगर, वार्ड नम्बर 11, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ के रूप में की गई।
तत्पश्चात, विहित तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए लड्डू ठाकुर उर्फ रूपेश कुमार के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से विभिन्न कम्पनियों के 121.015 लीटर विदेशी शराब बीयर तथा एक काला एवं हरा रंग का बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, निबंधन संख्या BR-11H-1831 बरामद हुआ, जिसे विधिवत जब्त कर लिया
गया। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में मरंगा थाना के गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका सराहनीय व प्रशंसनीय रही है। इनके सामूहिक प्रयासों और बेहतर तालमेल, सामंजस्य और समन्वय की बदौलत उपर्युक्त शराब और मोटरसाइकिल की बरामदगी संभव हो सकी है।
बरामदगी :-
1. विदेशी शराब / बीयर कुल 121.015 लीटर 2. एक
काले एवं हरे रंग का बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, निबंधन संख्या BR-11H-1831
छापामारी दल :-
1. पु०अ०नि० विष्णु कान्त, अपर थानाध्यक्ष, मरंगा थाना 2. पु०अ०नि० मो० एकबाल खाँ, मरंगा थाना
3. स०अ०नि० पप्पू कुमार, मरंगा थाना
4. गृहरक्षक-9124 अरविन्द कुमार गुप्ता, मरंगा थाना
5. गृहरक्षक-6486 उपेन्द्र ऋषिदेव, मरंगा थाना
6. चौकीदार 4/6 विष्णु देव दास, मरंगा थाना
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया