रीवा मध्यप्रदेश29अक्टूबर24*दो नर्सिंग होम पर अनियमितता पाए जाने पर सीज की कार्यवाही*
*कलेक्टर रीवा एवं सीएमचओ निर्देश पर जवा ब्लॉक संचालित दो नर्सिंग होम पर हुई कार्यवाही*
कलेक्टर रीवा एवं CMHO डॉ संजीव शुक्ला के निर्देशन पर जवा ब्लॉक मे संचालित दो नर्सिंग होम को जिला स्तर टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर सीज की कार्यवाही की गई हैं, डॉ संजीव शुक्ला को दूरभाष पर मिली सूचना अनुसार जवा क्षेत्र अंतर्गत में दो नर्सिंग होम (1.)श्री हरी हॉस्पिटल जवा (2) अष्टभुजा अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर जवा संचालित थे जहां पर बिना चिकित्सक के ही मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है जिसके कारण मरीजों की जान को खतरा हो, उक्त प्रकरण एवं मरीजो जान जोखिम की दृष्टि से उक्त नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से सीज किया गया हैं, तथा ब्लॉक जवा में संचालित विद्या डेंटल क्लिनिक जो बिना पंजीयन के संचालित था सीज किया गया है उक्त कार्यवाही में डॉ आर बी चौधरी
जिला स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ अनुराग शर्मा डी एच ओ ,विजय तिवारी प्रभारी नर्सिंग होम द्वारा की गई हैं
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,