December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़18अक्टूबर*आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका जप्त कर हासिल की सफलता।*

राजगढ़18अक्टूबर*आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका जप्त कर हासिल की सफलता।*

राजगढ़18अक्टूबर*आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका जप्त कर हासिल की सफलता।*

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* थाना तलेन की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मशरुका 40 किलो सोयाबीन कीमती 3000/- रुपये का जप्त कर सफलता अर्जित की है । दिनांक 17.10.21 को फरियादी दिनेश पिता दरयाबसिह राजपूत उम्र 42 साल नि. ग्रान नाहली ने रिपोर्ट किया कि मेरी सोयाबीन की बोरियां घर के अन्दर हॉल मे रखी थी, दिनांक 16.10.21 को रात्रि 12.00 बजे करीब मे अपने परिवार के साथ खाना खा पीकर सो गया था । सुबह करीब 06.00 बजे उठकर अपनी सोयाबीन की बोरियां देखी तो 01 बोरी कम थी जिसमे करीब 40 किलो सोयाबीन कीमती करीब 3000/- रुपये का था बोरी में लाल रंग से दिनेश लिखा है, मेरी सोयाबीन की बोरी को रात्रि मे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसकी तलाश मैने घर व गांव मे की गई पता नही चला । जिसकी रिपोर्ट पर थाना तलेन मे अपराध क्रमांक 367/ 2021 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती व उनकी टीम के द्वारा संदेहियों की लगातार तलाश की जा रही थी । संदेही आरोपी घनश्याम चौरसिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम नाहली को हिरासत में लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई आरोपी घनश्याम के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया और उसकी निशादेही मे चोरी गया माल मशरुका 40 किलो सोयाबीन कीमती करीब 3000/- रुपये। का बरामद किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम उनि. अरविंद राजपूत, आर.344 गौरव रघुवंशी, आर. 992 बनवारी गुर्जर, आर. 720 भानू, आर. 74 गोपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.