July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर25अक्टूबर24*नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की ली शपथ*

सहारनपुर25अक्टूबर24*नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की ली शपथ*

सहारनपुर25अक्टूबर24*नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की ली शपथ*प

*आम जनमानस के अतिरिक्त जीव जंतु भी प्रदूषण से होते हैं प्रभावित… एसपी सिटी*

*पटाखों से होने वाला प्रदूषण बुजुर्ग एवं मरीजों के लिए बेहद खतरनाक…ऋषिपाल अरोरा*

*दीपावली दीपों का त्यौहार है,दीप जलाकर मनाना चाहिए… सुरेंद्र चौहान*
————————————
सहारनपुर। ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ ली, साथ ही उन्होंने कैंडल की जगह मिट्टी से बने दीये जलाने का संकल्प लिया।
*ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ऋषिपाल अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, उपप्रबंधक मनु चौहान, डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान,प्रधानाचार्य सिंपल मकानी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।*
इस अवसर पर *एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक* ने कहा कि
त्योहार खुशियां मनाने एवं बांटने के लिए होते हैं। दीपावली दीपों का उत्सव है हमें ऐसे दीप जलाने चाहिए जिस से न केवल हमारा घर रोशन हो बल्कि पड़ोसी के घर भी रोशनी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से आम आदमी ही नहीं बल्कि जीव जंतु भी प्रभावित होते हैं।

*दैनिक सच कहूँ के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार ऋषिपाल अरोड़ा* ने कहा कि हमें पटाखे चलाने से बचना चाहिए। पटाखों पर होने वाली फिजूल खर्ची से बचकर गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
क्योंकि पटाखों से होने वाले प्रदूषण से बुजुर्ग एवं सांस के मरीजों को बेहद तकलीफ होती है।

*प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान* ने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है, हमें दीप जलाकर यह त्यौहार मनाना चाहिए। क्योंकि कई पटाखे बेहद नुकसानदेह होते हैं। जिससे बच्चों को चोट लगने का भी भय बना रहता है। इसलिए सभी पटाखों से दूर रहें और दूसरों को भी प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने का संदेश दें।

कार्यक्रम में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ ली।इस मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में बच्चे अपने हाथों में बैनर पोस्टर के जरिए आम जनमानस से प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने की अपील की।
कार्यक्रम में अभिनंदन,अभिनव , प्रणव त्यागी, आदविक लोहिया, अर्णव त्यागी एवं दक्षिता ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर सपना कालड़ा, प्रीति शर्मा, उपासना भाटिया, मनस्वी सेतिया, दीप्ति गोयल, ज्योति मन्धान, प्रियंका सबलोक, श्वेता भल्ला, प्रियंका नारंग, इंदु मेहँदीरत्ता,सोनिया शर्मा, श्रेया कपिल, सुहानी आहूजा, सोनम अरोरा, नीतू अग्रवाल, कीर्ति सुखीजा, रजनी सचदेवा, मीनू छाबड़ा, प्रज्ञा मकानी, चाहत तनेजा, आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गोयल ने किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.