कानपुर17अक्टूबर* पैसो के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या
एंकर– उत्तर प्रदेश के कानपुर कानून का राज्य खत्म होता जा रहा है आपको बता दें कि कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक की सरेशाम युवक को गोली गोली मार दी गई वही आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल युवक को कानपुर के हैलेट अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है वही परिजनों का कहना है कि आपसी रंजिश व पैसों के लेनदेन के चलते गली के रहने वाले दबंगो ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है अधिकारियों का कहना है कि मौके पर पहुँची पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है वही परिजनों की तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जाँच की जा रही हैं जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।।
बाइट– मनीष (मृतक का भाई)
बाइट– सोमेंद्र कुमार मीणा (एडीसीपी कानपुर)
More Stories
लखनऊ10अगस्त25*सर्वदलीय बैठक सम्पन्न
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*