कानपुर16अक्टूबर*सामाजिक संगठन *ला* *एसोसिएट* ने आज कानून और उनके अधिकार के प्रति जागरूकता अभियान चलाया
आज दिनाक 16/10/2021 को,कानपुर के चमनगंज,चौधारी गेस्ट हाउस में सामाजिक संगठन *ला* *एसोसिएट* ने आज एक सभा करके लोगों को कानून और उनके अधिकार के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि गरीब,ग़ुरबत,जिनको न्याय नही मिल रहा,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,रेप जैसी घटनाओं, महिला सुरक्षा, और आम जनमानस पर हो रहे ज़ुल्म,ज़्यादती को लेकर Legal Aid के तहत जागरूक किया,साथ ही हर धर्म,वर्ग,जात के लोगों की Legal तौर पर हर संभव मदद करने की बात कही ।
जिसका कोई भी खर्च कोई भी व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान है उनके लिए संगठन हर तरह से प्रयास करेगा ।।
देश,प्रदेश में हो रहे ग़रीबों पर उत्पीड़न,महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर,हर वर्ग की महिलाओं को जागरूक किया गया,और पूर्ण रूप से सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।।
संगठन के लोगों ने समाज के उस गरीब वर्ग के लोगों को न्यायिक सहायता देने में मदद करने का आश्वासन दिया जो गरीबी के कारण न्यायिक खर्च को वहन नहीं कर सकते हैं।
संगठन आम जनमानस के लिए,उनके हितों के लिए हमेशा ततपर रहेगी और न्यायिक एवम सामाजिक कार्यों में हर व्यक्ति के लिए संविधान के तहत आवाज़ उठाती रहेगी ।।
प्रमुख रुप से,
इनामुर नश्तर साहब,Adv Jb सैय्यद नजमुसाक़ीब,वरिष्ठ समाजसेवी श्री विष्णु शुक्ला,श्री विजय चावला, Adv दानिश अली ज़ैदी साहब मौजूद रहे ।।
कार्यक्रम संयोजक इनामुर नश्तर रहे और संचालन Adv सय्यद नाज़ुमुसाक़ीब साहब ने किया
कानपुर से संवाददाता मो0 सकील की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें