अनूपपुर19अक्टूबर24*बिजूरी में यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहन चालकों की गई आकस्मिक चेकिंग
7 स्कूलों के 20 वाहन चालकों को किया गया चेक, एक चालक शराब के नशे में पाया गया
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) दिनांक 19/10/24 को यातायात पुलिस (अनूपपुर) द्वारा बिजुरी शहर मे स्थित प्राइवेट स्कूल के स्कूली वाहन चालकों को चेक करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सनराइज पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ मिशन स्कूल, जय मां शारदा हाई स्कूल, नव ज्योति मिशन स्कूल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी, दिल्ली पब्लिक स्कूल (मनेद्रगढ़), सहित कुल 07 स्कूल के 20 स्कूली वाहन चालकों को ब्रइथ एनालाइजर से चेक किया।
सेंट जोसेफ स्कूल का बस चालक शराब के नशे में पाया गया
सेंट जोसेफ स्कूल के वाहन क्रमांक MP18-P-0274 (बस) का चालक शराब के नशे में पाया गया। जिसके विरुद्ध mv एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए बस को जप्त कर बिजुरी थाना में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया अगले कार्य दिवस में चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगाl
वाहन चालकों को दी गई समझाइश आकस्मिक चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के संबंध में समझाएं देते हुए बताया गया कि वाहन हमेशा निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, ओवरटेक करने से बचे ,यदि आवश्यक की हो तो हमेशा दाहिने तरफ से ओवरटेक करें,
ब्रेकिंग डिस्टेंस का ध्यान रखें, बच्चों को वाहन से उतारते समय सावधानी रखते हुए वाहन को रोड के बाएं साइड खड़ा करे उसके बाद उन्हें उतरने दे।क्षमता से अधिक बच्चे ना बिठाये,
बच्चों के अभिभावक बहुत विश्वास के साथ आपकी गाड़ी में उन्हें स्कूल भेजते हैं, कृपया सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर तक पहुंचाए।
सावधानी से ही सुरक्षा है
वाहन चालकों को बताया गया कि सावधानी और सतर्कता से सड़क दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सकता है ।
चेकिंग में सउनि. आनंद तिवारी, प्रआर. रामधनी तिवारी, आर महेश गुर्जर एवं आरक्षक दिलीप सिंह बिजुरी थाने से सहायक उप निरीक्षक विपिन बिहारी राय उपस्थित रहे।
शराब के नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है इससे बचे स्वयं की एवं अन्य व्यक्तियों के जीवन को संकट में ना डालें।
More Stories
एटा4जुलाई25*एटा- खून से लथपथ अवस्था में मिला युवती का शव- निर्मम हत्या की जताई जा रहीं आशंका,
जयपुर4जुलाई25*बाइक होटल्स एंड रिसॉर्ट्स – लीडरशिप हडल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
मथुरा 04.07.25* हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार