बिजनौर19अक्टूबर24*दो ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत, एक युवक की मौत
बिजनौर। बिजनौर के मंडावली इलाके में दो ट्रैक्टरों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के जटपुरा बोंडा इलाके में शनिवार को हुआ। जटपुरा का रहने वाला ऋषिपाल (45) पुत्र छोटे बेटे भट्टे से ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह जटपुरा के पास पहुंचा तभी खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसमें दबकर युवक की मौत हो गई।
ऋषिपाल की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करता था उसके दो बच्चे हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*