भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर19अक्टूबर24*मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन*
भागलपुर में मिसाइलमैन एवं भारत के राष्ट्रपति रहे एपीजे अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन पर केक काटकर उन्हें याद किया गया। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सेटेलाइट लांच पैड को हिंदुस्तान में एकाधिकार दिलाकर एक नई मिशाल कायम किया। भागलपुर में डॉक्टर सतीश कुमार ने समाज के गणमान्य लोगों के साथ जन्मतिथि पर याद किया गया। मिसाइलमैन के जन्मदिन पर 7 वर्षीय हनीफा हसीन ने दर्जनों शहर वासियों के साथ केक काटा।
खास मौके पर डॉक्टर सुरेश, गणेश दत्त , भोला बाबू, रूपेश , रविन्द्र समेत कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक