औरैया17अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की प्रमुख खबरें
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *मीटर रीडर सुपरवाइजर को किया निलंबित*
*वसूली का ऑडियो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल*
*औरैया।* जिले में बिजली विभाग का एक और भ्रष्टाचार प्रकाश में आया है। जिसमें बिजली बिल मीटर रीडरों से सुपरवाइजर से प्रति माह वसूली का मामला प्रकाश में आया है, जिससे तंग आकर सभी मीटर रीडर हड़ताल पर चले गयें। .सक्षम और अन्वेषण सेवाएं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर रिपुदमन सिंह भदौरिया ने मीटर रीडरों से प्रति माह 5 से 10 हजार रुपए की वसूली का मांगने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कहा गया कि ऊपर भी रुपए देना पड़ता है। जिससे गलत बिल बनाना पड़ता है। गलत बिल बनाकर सही करने के नाम पर वसूली करते है। वहीं मीटर रीडरों पर सुपरवाइजर रिपुदमन सिंह द्वारा गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा है।किसकी शिकायत सभी रीडरों ने जिलाधिकारी औरैया से की थी। सुपरवाइजर रिपुदमन सिंह अपने खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत पर खुन्नस खाकर गुंडों को लेकर एक जगह बैठे सभी रीडरों को सुपरवाइजर ने गुंडों को ले जाकर घेरा और वसूली न देने पर उनके साथ मारपीट की थी। गुंडों से बचने के लिए मीटर रीडरों ने लिया पुलिस का सहारा भी लिया।वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं सक्षम और अन्वेषण सेवाएं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने सुपरवाइजर रिपुदमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिशाषी अभियन्ता औरैया को पत्र जारी कर अवगत कराया कि सुपरवाइजर रिपुदमन सिंह के द्वारा विधुत वितरक खंड के अंतर्गत खुलेआम वसूली का ऑडियो एवं वीडियो वायरल होने से विभाग की छवि धूमिल होने से सुपरवाइजर रिपुदमन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *बिना चिकित्सीय परीक्षण कट रहे बकरे मुर्गे अवैध रूप से बिकता प्रदूषित मांस*
*पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के प्रति लोगों में भड़क रहा आक्रोश*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर व क्षेत्र में मांस विक्रेताओं द्वारा बिना चिकित्सीय परीक्षण कराए बकरे मुर्गे काटकर सरेआम अवैध रूप से प्रदूषित मांस बेचें जाने की शिकायतें हो रही है वहीं प्रदूषित मांस की बिक्री से जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने को लेकर क्षेत्रीय जागरूक लोगों में प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के प्रति भारी नाराजगी नजर आ रही है। . कहने को तो बकरे मुर्गे आदि काटने के पूर्व उनका पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सीय परीक्षण कर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र जारी किया जाना निर्धारित है किंतु इसके बावजूद बिधूना कस्बे के साथ ही रुरूगंज रठगांव बंथरा बाजार कुदरकोट भिखरा वैवाह रामगढ़ हरचंदपुर ऐरवाकटरा उमरैन मल्हौसी याकूबपुर बेला अछल्दा आदि कस्बों गांवों में बिना चिकित्सीय परीक्षण कराए अवैध रूप से बकरे मुर्गे काटकर नियम विरुद्ध मांस बिकता नजर आ रहा है। जनचर्चा तो आम यह है कि अधिकांश मांस विक्रेताओं द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बीमार बकरों मुर्गों को भी काटकर उनका मांस बेचा जा रहा है, जिससे इस प्रदूषित मांस के सेवन से जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। निर्धारित नियमों को नजरअंदाज कर प्रदूषण मांस की बिक्री किए जाने के संबंध में क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाई जा चुकी है किंतु आज तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है जिससे क्षेत्रीय जागरूक लोगों में प्रशासन व संबंधित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के प्रति नाराजगी भड़क रही है। उल्लेखनीय यह भी है कि भिखरा गांव में तो शीतला माता मंदिर व स्कूल के समीप ही अवैध रूप से मांस काट कर बेचा जा रहा है जिससे अधिकांश लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही है।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *फाटक में टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में पुलिस जुटी*
*अछल्दा,औरैया।* रेलवे स्टेशन अछल्दा की क्रासिंग 13 बी पर मंगलवार दोपहर फाटक बंद दौरान बिधूना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दक्षिणी बूम में टक्कर मारकर वाहन को चालक भगा ले गया था फाटक बंद न होने पर अप और डाउन में एक्सप्रेस ट्रेंने आउटर पर खड़ी रहीथी।वाहन का पता लगाने के लिए रेलवे पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। रेलवे पुलिस सुरक्षा बल कांस्टेबल लोकेश नैन ने आज रेलवे क्रासिंग के पास दुकानदारों के लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे है।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *बिधूना के एसडीएम न्यायिक की जनहितकारी कार्यशैली की हो रही सराहना*
*मिशन समाधान में उनके नेतृत्व में निष्पक्ष ढंग से हटाए जा रहे अवैध कब्जे*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना के उपजिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा की जनहितकारी कार्यशैली और मिशन समाधान के तहत राजस्व कर्मियों व पुलिस टीम के साथ निष्पक्ष ढंग से सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाए जाने को लेकर जनता द्वारा उनकी निष्पक्ष जनहितकारी कार्यशैली भूरि-भूरि सराहना की जा रही है, वहीं मौजा शिवपुर के बिकूपुर में दो दिन की मोहलत में छोड़े गये अवैध कब्जे भी हटवाए जाने की भी ग्राम पंचायत की जनता ने उप जिलाधिकारी से पुनः गुहार लगाई गई है। .उप जिलाधिकारी न्यायिक बिधूना राम अवतार वर्मा की जनहितकारी निष्पक्ष कार्यशैली। कहने को तो पहले से ही काफी चर्चित रही है, लेकिन इन दिनों जिले के जनप्रिय जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत शिवपुर बिकूपुर में राजस्व कर्मियों व पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से अपने नेतृत्व में निष्पक्ष ढंग से हटवाए गए अवैध कब्जे के मामले की जनता में भूरि भूरि सराहना हो रही है। उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा अन्य जिस भी ग्राम पंचायत में मिशन समाधान के तहत अवैध कब्जे हटवाने जाते हैं तो वहां पर वह अपनी निष्पक्षता को लेकर जनता के दिल में उतर जाते हैं।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *मंदिर में दान जमीन को गलत तरीके से कराया बैनामा*
*ग्राम वासियों ने जबरन कब्जा रोकने की जिलाधिकारी से मांग*
*औरैया।* जिला के ग्राम पंचायत रोशगपुर थाना क्षेत्र फफूंद में मंदिर की जमीन पर कब्जा को लेकर पीड़ित आदर्श प्रिय ने जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें पीड़ित आदर्श प्रिय ने बताया कि हमारे गांव में एक राम जानकी मंदिर 200 वर्ष पुराना है जहां पर 161 वर्षों से दशहरे तक 15 दिन मेला लगता है तथा लगातार भगवान राम लीला का मंचन होता है। इसी गांव के निवासी दिग्विजय सिंह ने 1999 में अपनी संपत्ति जमीन को मंदिर के अध्यक्ष के नाम दान कर दी थी। तब से लेकर लगातार इस जमीन पर रामलीला तथा मेले का मंचन होता है। चूंकि दिग्विजय सिंह को कोई पुत्र नहीं था केवल तीन बेटियां थी, जिनकी शादी हो चुकी है। .वह अपनी जमीन को दान करने की बात करते थे। लेकिन गलत तरीके से गांव की रानी देवी पत्नी रामचंद्र ने दिग्विजय सिंह की पुत्री के द्वारा उस जमीन का बैनामा करवा लिया, जबकि जमीन मंदिर में 25 वर्ष पहले दान दी जा चुकी थी। जब कोई जमीन मंदिर के नाम दान की जाती है तो उसपर किसी का अधिकार नहीं रहता है। लेकिन अब इस जमीन पर कब्जा करने के लिए रानी देवी उनके सहयोगी आए दिन गाली-गलौज तथा पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। वहीं गुंडो की मदद से आए दिन परेशान करते हुए हंगामा भी किया जाता है। गांव में शांतिभंग व अनावश्यक के कारनामों से सभी परेशान हैं। आज बुधवार को पीड़ित ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया कि मंदिर में दी गई दान की जमीन पर कब्जा को रोका जाए एवं आवश्यक अनुचित कार्रवाई की जाए। जिससे गांव में अमन चैन शांति बनी रहे और प्रभु की पूजा भी विधवत चलती रहे। इस प्रार्थना पत्र के समय आदर्श प्रिय, श्याम ,जीवन, शैलेंद्र कुमार, अनवर खान, शिव प्रकाश, राम किशोर, इंद्र कुमार चतुर्वेदी, मिथिलेश कुमार, मनोज, जमील अहमद, मोनू बबलू , अंशु होरी लाल, संजीव शर्मा, संजीव कुमार, शंकर, किशन कुमार, राम नरेश, देवेंद्र शर्मा, सैकड़ो लोग मंदिर में जमीन के पक्ष में अनुरोध करने आए थे। वार्ता पर ग्रामीणों ने बताया गांव के प्रधान राम किशोर गुप्ता लगातार गांव में गलत तरीके से काम कर रहें हैं।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *गायत्री महायज्ञ की महापूर्णाहुति में की सबके लिए सद्बुद्धि की कामना-गायत्री* *औरैया।* शक्तिपीठ आर्यनगर में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव महापूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की देव दक्षिणा पूर्णाहुति में श्रोताओं ने सत्प्रवृत्ति सम्वर्दन एवं दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन हेतु पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वन्दनीया माता जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्यों ने दीक्षा, यज्ञोपवीत, विद्यारम्भ आदि संस्कार कराते हुए बताया कि संस्कारों के माध्यम से जीवन का आध्यात्मिक एवं भौतिक विकास होता है। जीवन में ज्ञान, कर्म, भक्ति के साथ व्यक्ति, परिवार एवं समाज का निर्माण होता है। गायत्री शक्तिपीठ आर्यनगर के आचार्य प्रदीप ने बताया कि शक्ति पीठ पर प्रत्येक रविवार को गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार निःशुल्क सम्पन्न किये जाते हैं। आयोजकों ने सभी नगर वासियों का गायत्री महायज्ञ में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। महापूर्णाहुति के उपरांत हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *मिशन शक्ति 5 के तहत छात्राओं को दी सुरक्षा जानकारी*
*औरैया।* जिले में इस समय नारी सशक्तिकरण व सुरक्षा मिशन, बालिका सुरक्षा बचाव शक्ति फेस-5 के तहत आज बुधवार को बाल विकास स्कूल ककोर में लैंगिक जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में महिला थाना अध्यक्ष नीरज शर्मा ने छात्र/छात्राओं को नारी सुरक्षा सशक्तिकरण के बारे में अवगत कराया और बताया कि आपको कोई अनचाही कॉल बार-बार परेशान कर रहा है, आपसे कोई आकर कह दे आपके माता-पिता आपको बुला रहे हैं। तो आपको उनके साथ नहीं जाना चाहिए साथ ही बिना जान पहचान वाले व्यक्ति से बात नहीं करनी चाहिए यदि आपको रास्ते में चलते हुए कोई परेशान करता है। यदि कुछ खाने को देता है तो नहीं लेना चाहिए, हो सकता है उसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हो। यह बात पहले आप अपने घर को वालों को बताएं, यदि संभव न हो तो विद्यालय में अध्यापक से बात करें। नहीं तो फिर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर या पुलिस मित्र को अपनी इसकी सूचना दे सकती हैं। यह तो कोई आपको रास्ते में मनचला छेड़खानी या परेशान करने की कोशिश करता है। यदि आप पर कोई अनावश्यक दबाव बनाया जाता है या आपकी मर्जी के विरुद्ध कार्य करने के लिए विवश किया जाता है तो भी आप अपनी शिकायत 1090 पर कर सकती हैं, जिसके बाद आपको तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। यूपी सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के हित में छात्राओं तथा नारियों की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जो लगातार सतत प्रयास सफल हो रहे हैं। क्योंकि हम सभी की सावधानी होशियारी सजग़ता ही बचाव है इसलिए सदा ही सावधानीपूर्वक चलना चाहिए। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रबंधक कुसुमलता, प्रधानाचार्य वैष्णो देवी, रचना देवी, चंदा देवी, सृष्टि राजपूत, अर्चना, सृष्टि दुबे, नेहा, शिवांगी, गौरी, अध्यापक अध्यापिकाएं व बच्चें मौजूद रहें।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *मंदिर में दान जमीन को गलत तरीके से कराया बैनामा*
*ग्राम वासियों ने जबरन कब्जा रोकने की जिलाधिकारी से मांग*
*औरैया।* जिला के ग्राम पंचायत रोशगपुर थाना क्षेत्र फफूंद में मंदिर की जमीन पर कब्जा को लेकर पीड़ित आदर्श प्रिय ने जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें पीड़ित आदर्श प्रिय ने बताया कि हमारे गांव में एक राम जानकी मंदिर 200 वर्ष पुराना है जहां पर 161 वर्षों से दशहरे तक 15 दिन मेला लगता है तथा लगातार भगवान राम लीला का मंचन होता है। इसी गांव के निवासी दिग्विजय सिंह ने 1999 में अपनी संपत्ति जमीन को मंदिर के अध्यक्ष के नाम दान कर दी थी। तब से लेकर लगातार इस जमीन पर रामलीला तथा मेले का मंचन होता है। चूंकि दिग्विजय सिंह को कोई पुत्र नहीं था केवल तीन बेटियां थी, जिनकी शादी हो चुकी है। .वह अपनी जमीन को दान करने की बात करते थे। लेकिन गलत तरीके से गांव की रानी देवी पत्नी रामचंद्र ने दिग्विजय सिंह की पुत्री के द्वारा उस जमीन का बैनामा करवा लिया, जबकि जमीन मंदिर में 25 वर्ष पहले दान दी जा चुकी थी। जब कोई जमीन मंदिर के नाम दान की जाती है तो उसपर किसी का अधिकार नहीं रहता है। लेकिन अब इस जमीन पर कब्जा करने के लिए रानी देवी उनके सहयोगी आए दिन गाली-गलौज तथा पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। वहीं गुंडो की मदद से आए दिन परेशान करते हुए हंगामा भी किया जाता है। गांव में शांतिभंग व अनावश्यक के कारनामों से सभी परेशान हैं। आज बुधवार को पीड़ित ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया कि मंदिर में दी गई दान की जमीन पर कब्जा को रोका जाए एवं आवश्यक अनुचित कार्रवाई की जाए। जिससे गांव में अमन चैन शांति बनी रहे और प्रभु की पूजा भी विधवत चलती रहे। इस प्रार्थना पत्र के समय आदर्श प्रिय, श्याम ,जीवन, शैलेंद्र कुमार, अनवर खान, शिव प्रकाश, राम किशोर, इंद्र कुमार चतुर्वेदी, मिथिलेश कुमार, मनोज, जमील अहमद, मोनू बबलू , अंशु होरी लाल, संजीव शर्मा, संजीव कुमार, शंकर, किशन कुमार, राम नरेश, देवेंद्र शर्मा, सैकड़ो लोग मंदिर में जमीन के पक्ष में अनुरोध करने आए थे। वार्ता पर ग्रामीणों ने बताया गांव के प्रधान राम किशोर गुप्ता लगातार गांव में गलत तरीके से काम कर रहें हैं।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *जाम में फंसे रही एडीएम की कार*
*बन्द क्रासिंग दौरान निकलने पर आरपीएफ ने वाइक चालको को जागरूक कर हिदायत दी*
*अछल्दा,औरैया।* कस्बा के रेलवे स्टेशन की क्रासिंग 13 बी समय से न खुलने पर बुधवार सुबह से वाहनों का दोनों तरफ जाम लगा रहा है। सुबह सवा दस बजे लंवा जाम लगा। त्यौहार शुरू होने से पहले ही दिन भारी भीड़ बनी रही क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात है। अगर समय से क्रासिंग खुलती रहे तो जाम न लगने पाए अतिव्यस्त दिल्ली-हावड़ा रुट होंने के चलते क्रासिंग 13-बी का फाटक समय से न खुलने से जाम लग गया।दिन के 1:43 पर लगा जाम 20 मिंट जाम में अपर जिला मजिस्ट्रेट का वाहन फंसा रहा।क्रासिंग बन्द दौरान रेलवे सुरक्षा बल थाना फफूंद से आई टीम ने तीन वाइक चालको को पकड़कर हिदायत दी है कि बन्द क्रासिंग दौरान वाइक न निकाले आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही।तीनो वाइको वालो को दुबारा गलती न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कस्बा में जाम लगने से व्यापार प्रभावित होता है।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *सदस्यता अभियान के सम्बन्ध में प्रदेश से आए प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यालय में ली बैठक*
*औरैया।* भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में सदस्यता अभियान के सम्बन्ध में प्रदेश से आए प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जाँच समिति में आगरा स्नातक क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, एमएलसी अंगद सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की, जिसमें सक्रिय सदस्यता के सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्होंने जिला पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि मंडल अध्यक्षों से सक्रिय सदस्य बढाने के निर्देश दिए। एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आप लोग अब अन्य लोगों को सक्रिय सदस्य बनाने में सहयोग करें। सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों का मालार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। वही सभी पदाधिकारियों ने मालार्पण कर स्वागत किया।अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने की। इस अवसर पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्याक्ष व जिला प्रभारी आनन्द सिंह, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय, जिला महामंत्री कौशल राजपूत, धीरेंद्र गौर, योगेन्द्र कैथवार, रामजी बाजपेई, राहुल गुप्ता आदि भाजपा नेता मौजूद रहें। वही दिबियापुर में राघव होटल में दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने मालार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *सूखा पड़ा बम्बा,किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें*
*सहायल,औरैया।* धान की फसल कर चुके किसान बम्बे में पानी न मिल पाने से परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि इस मौसम में रजबहा और बंबे सूखे पड़े हैं। इससे फसल की सिंचाई करने में काफी मुश्किल हो रही है।
किसानों के खेत में चरी, धान की फसल और सब्जियों की फसल खड़ी है। फसलों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है, लेकिन बंबे और रजबहा सूखे पड़े हैं। किसानों का आरोप है कि अधिकारी कागज में पानी चला रहे हैं। असल में अधिकांश बम्बे सूखे पड़े है। हालात से असू , गेहूचना पुरवा, गडेवा, लहरापुर आदि क्षेत्र के किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। इस क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा अपनी फसलों के लिए बम्बे से सिंचाई पर आधारित रहता है । क्षेत्र में भूगर्भ जल की समस्या है। इस वजह से इस क्षेत्र के किसान फसल की सिंचाई के लिए नलकूप की भी मदद नहीं ले पा रहे हैं। भाकियू के जिला अध्यक्ष राघवेद्र सिंह ने बताया कि असू क्षेत्र के किसान फसल की सिंचाई के लिए परेशान हैं। कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। भीतरागांव निवासी किसान अशोक ने बताया पानी की बजाय बंबा गंदगी से पटा पड़ा है। रजबहा की सफाई नहीं हुई है। माइनर में पानी नहीं आने से क्षेत्र के के किसानों को अपने संसाधनों से खर्चा कर फसल की सिंचाई करनी पड़ रही है। क्षेत्र की किसानों ने बताया जब फसल को सिंचाई के लिए पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है तब बंबों में पानी नहीं है। तब अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालात से किसानों में नाराजगी है। क्षेत्रीय भाकियो नेताओं का कहना है कि अगर किसानों की परेशानी को प्राथमिकता के साथ हल नहीं किया गया तो संगठन अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *घायल गोवंश का कराया इलाज, भेजा सुरक्षित स्थान पर*
*अजीतमल,औरैया।* नेशनल हाइवे स्थित मां शारदा गेस्ट हाउस के पास दिन में गोवंश (सांड )को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में पड़ा हुआ देखकर राहगीरों व वहाँ मौजूद लोगों ने चिकित्सक को बुलवाकर इलाज कराया साथ ही उसे पानी और चारा खाने के लिए रखा। साथ ही मौजूद पूर्व प्रधान इंद्रवीर सिंह, रामू चोवे, सोनू राजपूत, अन्नू, रामचन्द्र, मनजीत सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने निजी ट्रैक्टर से सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया। साथ ही पानी व चारा देकर मानवता की मिसाल पेश की है।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *व्यापारी महासंगठन ने समस्याओं को लेकर की एसडीएम के साथ बैठक*
*अजीतमल,औरैया।* अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन ने आज जनपद की तहसील परिसर अजीतमल में उप जिला अधिकारी गरिमा सोनकिया के साथ एक शिष्टाचार भेंट की। जिसमें नगर पंचायत बाबरपुर, अजीतमल एवं नगर पंचायत अटसू व भीखेपुर मुरादगंज में मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया। अनिल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय व्यापारी महासंगठन ने उप जिला अधिकारी को त्यौहारी सीजन में साप्ताहिक बंदी में छूट दिलाए जाने की मांग रखी। नगर पंचायतों में साफ सफाई, नगरीय क्षेत्रों में पुलिस गस्त बारूद के दुकानदारों को लाइसेंस जारी करने जैसी समस्याओं से अवगत करवाया। त्योहारी सीजन को देखते हुए दुकानदार भाइयों के हितों की बात भी रखी। जिसमें उप जिला अधिकारी ने आश्वाशन दिया की व्यापारियों के हितों को देखते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, और कहा कि प्रशासन हमेशा व्यापारियों के हितों को देखते हुए हर संभव प्रयास करेगा। बैठक में अनिल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष, रामजी पोरवाल जिला मिडिया प्रभारी, विवेक मिश्रा नगर मीडिया प्रभारी, अवनीश दुबे, संजय पाल, छोटे कुशवाहा, दीपू दुबे, सुरजीत पाल,विपिन कुशवाहा, धर्वेंद्र सेंगर, अमन सविता, अनुज तिवारी, शकील मोहम्मद, संजय सिंघानिया, ओम वीर यादव, अनुपमा कुशवाहा, कालीचरण, आदि अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन के सद्स्य मौजूद रहें।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *सड़क किनारे पड़ा मिला अधेड़ किसान,डाक्टर ने किया मृृत घोषित*
*-नेशनल हाईवे पर जालौन चौराहे के समीप की घटना*
*-सहार क्षेत्र के ग्राम जमालपुर का रहने वाला है मृतक किसान*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर जालौन चौराहे के समीप एक अधेड़ किसान सड़क किनारे पड़ा पाया गया। इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को एम्बुलेंस के माध्यम से 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गयें। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नेशनल हाईवे पर जालौन चौराहे के निकट श्याम सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी जमालपुर सहार राजस्थान में मेंहदी तोड़ने का काम करने के लिए गत 3 अक्टूबर 2024 को गया था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वहां से वह काम छोड़कर वह अपने घर आज बुधवार को आ रहा था। बताया कि मृतक ने उन्हें जानकारी दी थी कि वहां पर सांप अधिक होने के कारण उसने काम छोड़ दिया था और बुधवार को वह वापस आ रहा था। तभी जालौन चौराहे के समीप पुलिस के अनुसार वह अचानक कांपने लगा वह सड़क पर गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से पुलिस ने उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी तथा जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। श्याम सिंह मौत की खबर पाकर उसके परिवार के सदस्य भाई अवशान सिंह यादव व अन्य परिजन के अलावा ग्राम प्रधान बड़े लाल यादव भी अस्पताल पहुंच गयें। मृतक की भाई अवशान सिंह एवं ग्राम प्रधान बड़े लाल ने बताया कि श्याम सिंह खेती किसानी का काम करता था, गति 3 अक्टूबर 2024 को राजस्थान गया हुआ था। यह भी बताया कि मृतक के चार संतानों में दो बेटियां रश्मि 14 वर्ष व प्रिया 15 वर्ष के अलावा दो छोटे पुत्र ललित 7 वर्ष व अनुराग 11 वर्ष हैं। ग्राम प्रधान बड़े लाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को शासन व प्रशासन से मुआवजा दिलाने के लिए पहल की जाएगी। कोतवाली प्रभारी भूपेन्द्र राठी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *थाना बिधूना पुलिस ने चोरी किये गये आयशर प्रो-3018 केन्टर सहित एक शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार*
औरैया….अपर पुलिस महानिदेशक कानपुरआलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 16.10.2024 को थाना बिधूना पुलिस ने अभियुक्त जावेद को भर्थना रोड बिधूना से दिनांक 04.10.2024 को चोरी किये गए आयशर प्रो 3018 केन्टर सहित गिरफ्तार करके थाना बिधूना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 352/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 अभियोग का सफल अनावरण करलिया है ।
औरैया पुलिस के मुताबिक दिनांक 10.10.2024 को अवधेश सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम भाईपुर थाना बिधूना जनपद औरैया द्वारा थाना बिधूना पर लिखित सूचना दी गई कि उसका आयशर प्रो 3018 केन्टर नं0- UP 79 AT 2028 दिनांक 04.102024 को डीसी वाली गली के पास भर्थना रोड बिधूना से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके आधार पर थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 352/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 16.10.2024 को बिधूना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जावेद को आयशर प्रो केन्टर नं0- UP 79 AT 2028 सहित थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत साहस पुर तिराहे के पास बिधूना-ऐरवाकटरा रोड से समय लगभग 01.45 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 352/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोतरी कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित ….उपरोक्त अभियुक्तकी गिरफ्तारी करने वाली टीम मे महेन्द्र सिंह (प्रभारी निरीक्षक बिधूना),उ0नि0 विनोद सचान ,हे0का0 हिमान्शूत्रिपाठी ,हे0का0 सिद्धार्थ ,हे0का0 दीपेन्द्र सिंहका0 अनिल कुमार का0 रविकुमार . का0 चालक अफसर अलीका सराहनीय योगदान रहा….
[17/10, 4:17 am] +91 96283 30454: *रूक्मणी विवाह की कथा का प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता*
*फोटो कथा सुनाते आचार्य राजकुमार पांडेय*
*-कोतवाली परिसर के पीछे चल रही है श्रीमद भागवत कथा*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास में कोतवाली परिसर के पीछे चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य ने आज रूक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया। जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गये। आचार्य ने बताया कि कथा श्रवण मात्र से ही भक्त के सारे संकट दूर हो जाते हैं।
बनारसीदास में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य राजकुमार पाण्डेय ने रूक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि विदर्भ के राजा भीष्म की पुत्री रूक्मिणी थी और उन्हें लक्ष्मी जी का भी अवतार माना जाता था। बताया कि रूक्मिणी के भाई रूक्मी ने उनका विवाह राजा दमघोष के पुत्र शिशुपाल से कराना चाहता था, जबकि रूक्मिणी श्रीकृष्ण से प्रेम करतीं थी। मगर उसके भाई रूक्मी भगवान कृष्ण से शत्रुता मानते थे। आचार्य ने संगीतमयी कथा सुनाते हुए कहा कि विवाह वाले दिन भगवान कृष्ण ने रूक्मिणी को हरण कर लिए और द्वारिका ले आए जहां पर उनसे विवाह कर लिया। आचार्य ने बताया कि रूक्मिणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं बल्कि श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाना चाहती हैं। रूक्मिणी ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रसंशा देवर्षि नारद के मुंह से सुनी थी। कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुक्त हो गये। कार्यक्रम आयोजक सत्य नारायण अवस्थी व कमला देवी ने बताया कि कथा विराम 17 अक्टूबर को होगा जबकि भंडारे का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वह भागवत कथा सुनकर भंडारे में प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत