अनूपपुर16अक्टूबर24*जनपद मुख्यालय फिर अनूपपुर में संचालित हो इसके लिए सभी मिलकर समन्वित प्रयास करें -जीवेन्द्र सिंह
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
16 अक्टूबर पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद अनूपपुर जीवेन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि
मध्यप्रदेश में ब्लाकों का परिसीमन 68 वर्षों बाद होने जा रहा है, जिसके लिए परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है।अनूपपुर ब्लाक 1962 मे बन गया था लेकिन 2014 मे कतिपय कारणों से मुख्यालय बदरा चला गया।जनपद पंचायत अनूपपुर का कार्यालय बदरा से संचालित हो रहा है।
जिला मुख्यालय अनूपपुर और नगरपालिका अनूपपुर ब्लाक जनपद जैतहरी के अंतर्गत आता है।परिसीमन आयोग के समक्ष क्षेत्र की विसंगतियों को दूर कर,नये क्षेत्रों को शामिल करके ब्लाक,जनपद मुख्यालय अनूपपुर से संचालित करने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों,समाजसेवी,व्यापारी,अधिवक्ता बंधुओं, मीडिया के साथियों,गणमान्य जनो से अनुरोध है कि क्षेत्र की न्यायोचित मांग से आयोग को अवगत कराएं।
प्रस्तावित क्षेत्र ब्लाक,जनपद पंचायत अनूपपुर, मुख्यालय अनूपपुर मे जैतहरी जनपद पंचायत के 37 ग्राम पंचायत और अनूपपुर जनपद पंचायत के 06 ग्राम पंचायत तथा नगरपालिका अनूपपुर एवं नगर परिषद बरगंवा को मिला कर जनपद पंचायत,ब्लाक अनूपपुर, मुख्यालय अनूपपुर प्रस्तावित है जिसमें 43 ग्राम पंचायत एवं 02 नगरीय निकाय का क्षेत्र शामिल है।
नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर,नगर परिषद क्षेत्र बरगंवा,
जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों के नाम -हर्री, बर्री,सेंदुरी,छुलहा,दुलहरा,पिपरिया,कांसा,दुधमनिया,- ताराडांड,पगना,पोंडी -1,औढेरा,जमुडी,सकरा, खम्हरिया,धिरौल,डोंगराटोला,पटनाकलां,परसवार, मेडियारास,चिल्हारी,चकेठी,देवरी,कैल्हौरी,बकही, बकेली,पोंडी – 2,बरबसपुर,खांडा,पसला,बिजौडी,पाली, रक्शा,कोलमी,धनगवां,मझगवां,फुनगा।
अनूपपुर जनपद पंचायतो के ग्राम पंचायत के नाम –
देवरी,कदमटोला,दैखल,बम्हनी,छिल्पा,अमलाई।
जनपद मुख्यालय,ब्लाक अनूपपुर में पुनः स्थापित होने पर लगभग 40-50 कार्यालयों की स्थापना साथ में होगी जिसमें लगभग 800-1000 कर्मचारी,अधिकारी आएंगे।क्षेत्रीय जनता लाभान्वित होगी,बाजार और व्यवसाय में गुणात्मक वृद्धि होगी,रोजगार के अवसर बढेंगे।इसके लिए आम सहमति,रचनात्मक पहल, संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है,सब मिल कर सहयोग प्रदान करें।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*