पंजाब 14 अक्टूबर 2024* धूमधाम से संपन्न हुई रामलीला
अबोहर, 14 अक्टूबर। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब द्वारा आयोजित की जा रही भव्य रामलीला कल रात धूमधाम से संपन्न हो गई, जिसके अंतिम दिन भगवान श्री राम के अयोध्या वापिस लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया और शहनाईयों व तालियों की गडगडाहट के बीच राज तिलक किया गया, पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। यह शानदार मंचन देखकर हर दर्शन खुशी से झूम उठा।
कल रात कार्यक्रम के मुख्यातिथि चौ. धनपत सियाग, आनंद कांसल, मोहन लाल सिंगला व गोबिंद गुप्ता था, जिनके द्वारा ज्योति प्रज्जवलित एवं पूजन करवाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्यातिथियों ने राम नाटक कलब द्वारा करवाई इस भव्य रामलीला की भरपूर प्रशंस की जिन्होंनें पिछले 13 दिनों में कड़ी मेहनत से क्षेत्रवासियों को हिंदू संस्कृति से जोडे रखा। इस कार्यक्रम का मंच संचालन चंडीगढ से आए सतीश शर्मा द्वारा बाखूबी किया गया।
अंत में कलब के प्रधान शंकर लाल अग्रवाल, चेयरमैन प्रमिल कलानी, सह सचिव सतीश गोयल, प्रोजेक्टर चेयरमैन मनोज अग्रवाल व मीडिया प्रभारी ने इसरामलीला में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद किया। अंत में कार्यक्रम के मुख्यातिथियों एवं शंकर लाल अग्रवाल, सतीश शर्मा, मनोज कुमार अग्रवाल व सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।