औरैया13अक्टूबर24*ब्रेकिंग न्यूज़औरैयहबन सामग्री विसर्जन के लिए गए दो चचेरे भाई नदी में डूबे
सहार/ औरैया थाना सहार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर निवासी ऋषभ मिश्रा पुत्र संदीप मिश्रा उम्र 19 वर्ष दीपेश मिश्रा पुत्र प्रभात मिश्रा उम्र 11 वर्ष यह दोनों चचेरे भाई हवन केले के पत्ते सिराने अरिनद नदी इनदपामऊ पुल पर बाइक नम्बर यू० पी० 79 V 9410 को लेकर आए जहाँ नीचे उतरकर बाइक खड़ी कर दी करीब 1 घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से सूचना पर मौके पर पूरा गांव दौड़ कर आया और देखा तो पाया वहां कोई नही है कपड़े उतरे बाइक पर रक्खे थे चप्पलें भी पड़ी मिली परिजनों की सूचना पर सहार थाना पुलिस आनन फानन घटना स्थल पर पहुंची इसके बाद इटावा गोताखोर टीम को सूचना कर दी गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है खबर लिखे जाने तक दोनों बच्चों की बाड़ी नहीं मिल सकी।रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…