अनूपपुर11अक्टूबर24* विसर्जन कुण्ड स्थलों की व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
10 अक्टूबर 2024/ मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिले के नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए विसर्जन कुण्ड स्थल का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निरीक्षण कर तैयारियों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की तथा संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र पसान, कोतमा, बिजुरी क्षेत्र में बनाए गए विसर्जन कुण्ड स्थलों का मौका मुआयना किया। उन्होंने विसर्जन के लिए आने वाले प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन व्यवस्था सुचारू रूप से हो एवं श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विसर्जन के समय बेरीकेट्स लगाने, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित पानी की उचित व्यवस्था कराए जाने के लिए नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बनाए गए कृत्रिम विसर्जन कुण्ड में पर्याप्त पानी भरने के निर्देश दिए, इसके अलावा होमगार्ड के स्थानीय अमले के साथ गोताखोरों को तैनात करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लोग नदी तट के समीप न जाएं और न ही नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन करें।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।