December 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया, सीएम योगी ने विभिन्न संगठनों की मांग पर की घोषणा, 11 अक्टूबर को नवमी के त्योहार पर सार्वजनिक अवकाश, आवश्यक सेवाएं छोड़कर 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश

➡लखनऊ-सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार , कर हस्तांतरण में यूपी को 31,962 करोड़ रुपए जारी, राज्य में विकास,कल्याण की पहल को मिलेगी गति-CM, यूपी को जारी किए गए सर्वाधिक 31,962 करोड़ रुपये , हम मिलकर मजबूत,समृद्ध यूपी का कर रहे निर्माण-CM

➡लखनऊ-यूपी में 4 जिलों में नए CMO तैनात किए गए, डॉ स्वदेश गुप्ता कन्नौज के CMO बनाए गए, डॉ श्रीकांत शुक्ला महराजगंज के CMO बने, डॉ सुनील पांडे गाजीपुर के CMO बनाए गए, डॉ नवीन चंद्रा रायबरेली से नए CMO बने

➡लखनऊ-सील तोड़कर निर्माण कराने पर LDA ने केस कराया दर्ज , मानचित्र पास कराए बिना कराया गया था निर्माण, भवन मालिक ने LDA की सील तोड़कर कराया निर्माण, एलडीए ने अमीनाबाद कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा , एलडीए की जोन 6 के गन्ने वाली गली का मामला

➡लखनऊ-बिजली बिल प्रकरण में उपभोक्ता के सुसाइड का मामला, ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने दोषी कार्मिकों को निलंबित किया, संबंधित अधिशासी अभियंता,उपखण्ड अधिकारी निलंबित, जेई को तत्काल निलम्बित करने के साथ FIR के निर्देश, जांच के बाद दोषी अन्य कार्मिकों पर भी होगी कार्रवाई, उपभोक्ताओं के हितों से कोई समझौता नहीं-अरविंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया

➡लखनऊ-मिर्जापुर में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, CM योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, सीएम योगी ने परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश दिए, मृतक बच्चियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

➡लखनऊ-नगर निगम की ओर से 6 बेस्ट शौचालय का उद्घाटन हुआ, स्वच्छ सर्वेक्षण 7 स्टार रेटिंग में शामिल हुए 6 हाईटेक शौचालय, 44 मानकों से परिपूर्ण हैं नगर में बनाए गए वाटर प्लस शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में होंगे शामिल

➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण में बनेगा हाईटेक रिकॉर्ड रूम, बारकोड स्कैन कर ट्रेस की जा सकेंगी विभागीय फाइलें, प्राधिकरण भवन की चौथी,5वीं,छठी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम, 1200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में आकार लेगा मॉडर्न रिकॉर्ड रूम , 3 करोड़ की लागत से कराया जाएगा रिकॉर्ड रूम का निर्माण, सीलन-दीमक से दस्तावेजों को होने वाले नुकसान से छुटकारा, नॉन कम्बस्टिबल मैटिरियल से आग का खतरा होगा कम

➡लखीमपुर-विधायक योगेश वर्मा से मारपीट मामला, विधायक योगेश वर्मा ने मामले में तहरीर दी, जान से मारने की नीयत से हमला किया गया, जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार , पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह के खिलाफ दी गई तहरीर, पुष्पा, अवधेश, समेत 30-40 अज्ञात के खिलाफ तहरीर, सदर कोतवाली में विधायक योगेश वर्मा ने दी तहरीर

➡अयोध्या-सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आए, गन्ना समिति के डायरेक्टर चुनाव में आमने-सामने, सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, सपा के पूर्व विधायक जयशंकर पांडे भी चपेट में आए, सपा के प्रत्याशियों की तरफ से नहीं हुआ नामांकन
भाजपा के सभी 11 प्रत्याशी होंगे निर्विरोध निर्वाचित, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी, अयोध्या के थाना कैंट में दी गई तहरीर

➡मथुरा-मथुरा में RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक, 25,26 अक्टूबर को परखम ग्राम में होगी RSS की बैठक, हर साल दीपावली से पहले सम्पन्न होती है बैठक, सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह संघचालक मौजूद रहेंगे, कार्यवाह तथा प्रचारक भी बैठक में शामिल होंगे

➡मेरठ-मां के इलाज के लिए लुटेरा बना ब्लिंकिट कर्मचारी, ऑनलाइन घी मंगाकर डिलीवरी बॉय को लूटा, दो रिश्तेदारों के साथ बनाई थी लूट की प्लानिंग, ऑनलाइन डिलीवरी का पूरा प्रोसेस जानता था आरोपी, लूटे गये दो घी के पैकेट, स्कूटी, मोबाइल बरामद, पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर किया खुलासा, टीपी नगर क्षेत्र के सुशांत सिटी में हुई थी वारदात

➡गाज़ियाबाद, 1 लाख का इनामी जावेद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इनामी जावेद के खिलाफ जारी हुआ था लुकआउट नोटिसगैंग के 6 आरोपी अरेस्ट,अन्य सदस्य मई में हुए थे अरेस्ट, , 35 लाख के मोबाइल टावर के रेडियो रिसीवर यूनिट पकड़े, अन्य सदस्य मई में हुए थे अरेस्ट,जावेद दुबई भाग गया था , लुक आउट नोटिस के कारण इमीग्रेशन ने पुलिस को सूचना दी, कई राज्यों के रेडियो रिसीवर यूनिट्स को चोरी कर दुबई भेजते थे, चोरी कराकर शिपिंग कंपनियों से दुबई, हांगकांग,चीन भेजा जाता था, मुज्जफरनगर के रहने वाले जावेद तीसरी क्लास तक पढ़ा हुआ है, इसी कारोबार के जरिये जावेद की 80 करोड़ की कोठी दुबई में है, दिल्ली में जावेद की करोड़ों की कोठी का पुलिस ने किया खुलासा, 60 हजार में RRU को खरीद कर स्क्रैप बताकर विदेश भेजता था

➡अयोध्या-मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का बयान, जो जिम्मेदारी मिली, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा-अजीत, सबसे गंभीर समस्या क्षेत्र में छुट्टा जानवर- अजीत प्रसाद, आज किसान अपने घर में नहीं सो पाता- अजीत प्रसाद, किसानों को रात में फसलों की रखवाली करना पड़ रहा-अजीत

➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 को लेकर भारतीय रेलवे तैयारियों में जुटा, रेलवे ने महाकुंभ में 900 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी की, AI तकनीक के जरिए क्राउड मैनेजमेंट भी करेगा रेलवे, रेलवे क्राउड मैनेजमेंट और डिजास्टर को लेकर अलर्ट है, रेलवे ने महाकुंभ में टोल फ्री नंबर 18004199139 जारी किया

➡कौशाम्बी -सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि , सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने दी श्रद्धांजलि , नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, मंझनपुर स्थिति पार्टी कार्यालय में मनाई गई पुण्यतिथि

➡बागपत-देवरानी,जेठ के अवैध संबंध देखना जेठानी को पड़ा भारी, जेठ के साथ मिलकर देवरानी ने जेठानी की हत्या की, जेठानी की हत्या कर सुसाइड की फैलाई झूठी खबर , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ जेठानी की हत्या का खुलासा, महिला की गर्दन और सीने की हड्डियां टूटी मिली, पुलिस ने महिला के पति,देवरानी को किया गिरफ्तार, छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव की पूरी वारदात

➡चंदौली-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर बोला हमला, मंत्री अनिल राजभर ने सपा, कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘विपक्षी दल के नेता एक दूसरे के साथ छूरी लेकर खड़े हैं’, ‘मौका मिलते ही एक दूसरे का कत्ल करने की कोशिश करते हैं’, जनता से नकारे गए लोग मौका देखकर बनाते हैं गठबंधन- अनिल

➡प्रतापगढ़-जमीनी विवाद की शिकायत महिला ने एसपी से की, महिला ने बुआ पर जबरन निर्माण का लगाया आरोप, थानेदार पर शिकायतकर्ता ने लगाए कई गंभीर आरोप, फर्जी केस में फंसाने व चाचा का जबरन किया चालान, एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जांच का दिया आदेश, कोहड़ौर थाना के पूरे चिरंजीव गांव का मामला

➡आगरा -डिजिटल अरेस्ट को लेकर आगरा पुलिस की कार्रवाई , पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के आरोपी किए गिरफ्तार, टॉप यूनिवर्सिटी में टॉपर था गैंग का मास्टरमाइंड, पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के 4 शातिर किए गिरफ्तार, राजा रफीक, दानिश, कादिर, सुहैल अकरम गिरफ्तार , मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने के नाम पर की थी ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपए की ठगी की थी, कई लोगों से ठगी कर 2 करोड़ 73 लाख रुपए ठगे थे, पीड़ित की शिकायत के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा , पहले वेटिंग एप, नौकरी के नाम पर करते थे ठगी
दिल्ली पुलिस आरोपियों को 6 बार जेल भेज चुकी है, साइबर थाना पुलिस को 25 हजार का मिला इनाम

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.