जोधपुर14अक्टूबर*मेटालिक्स जिम को मिला सर्वश्रेष्ठ फिटनेस सेंटर का अवार्ड
जोधपुर में माय एफ एम 94.3 द्वारा आयोजित जोधपुर एक्सीलेंस अवार्ड्स इस साल फिर बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया
यह समारोह बासनी में जोन बाय डी पार्क होटल में आयोजित किआ गया जिसमे पुरे जोधपुर से करीब हर व्यवसाय के व्यापारियों को निमंत्रण देकर एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किआ गया
समारोह में पुरे जोधपुर से करीब 200 से ज्यादा लोग उपस्थित थे जो की भिन्न भिन्न प्रकार के व्यवसायों में कार्यरत है
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सबा खान उपस्थित थी जो की बिग बोस की प्रतियोगी भी रह चुकी है
मेटालिक्स जिम की तरफ से ध्रुव, धीरज, राघव और श्री मोहन लाल ने ट्रॉफी ग्रहण की और सबा खान ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ जिम के परुस्कार के लिए जिम के संचालको को बधाई दी और जोधपुरवासियों को कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी बढ़ाने, खुद पर ध्यान देने, जिम में पसीना बहाने और कैलोरी बर्न करने के लिए भी प्रेरित किया I रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें