जोधपुर14अक्टूबर*सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आज रेलवे स्टेशन जोधपुर पर आयोजित किया गया ।
भारतीय रेलवे उपभोक्ता फोरम नई दिल्ली की जोधपुर डिविजन के तत्वावधान में जोधपुर स्टेशन के भारतीय रेलवे में लगातार सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए व पिछले वर्षों से लगातार सफाई के क्षेत्र में जोधपुर रेलवे स्टेशन के दो बार प्रथम स्थान प्राप्त करने व वर्तमान मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर व रेलवे स्वच्छता पखवाडा के तहत रेलवे के स्वच्छता की देखरेख करने वाले अधिकारी व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आज रेलवे स्टेशन जोधपुर पर आयोजित किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक मैडम गीतिका पांडेय की सहमति और उनके दिशानिर्देश में संपन्न इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधपुर जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर श्रीमान नारायण लाल जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्रीमान संजय जी शर्मा एवम् वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक श्रीमान धीरू मल जी थे। कार्यक्रम में श्री एस एस राजपुरोहित ,श्री भीम सिंह मीणा , श्री धर्मवीर , श्री मानसिंह व फोरम के जोनल अध्यक्ष श्रीमान रंजन जी दैय्या उपाथित रहे।फोरम के डिविजन अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका त्यागी ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन को निरंतर चौबीसों घण्टे साल दर साल स्वच्छ रखने व जोधपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के पटल पर लाने मे स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है जिसको देखते हुए फोरम की टीम ने पर्यावरण मित्रो को सम्मान देने का निर्णय लिया।
स्टेशन डायरेक्टर श्रीमान नारायण लाल जी जी ने फोरम के कार्यो की सराहना की व कार्यक्रम संयोजक गौरव जी निम्बावत ने पर्यावरण मित्रों का आभार व्यक्त किया। फोरम के डिविजन महासचिव श्रीमती प्रियंका सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आपको सम्मानित करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले पर्यावरण मित्र बहुत प्रसन्न हुए तथा इसी तरह अपने जोधपुर के लिए तन मन से सेवा देने का वादा किया।
कार्यक्रमका संचालन श्रीमान अरूण सिंह चौहान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेहलता व्यास,सुमन जी कल्ला, उपाध्यक्ष सीमा भुवन माथुर,वंदना मिश्रा, प्रदीप जी सोनी,मनोरमा शर्मा,नंदा जी बोहरा आदि सदस्यों ने सहयोग किया । रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें