अयोध्या9अक्टूबर24*रामभक्तो हेतु पूर्व मंत्री आनंद सेन ने भागवत पैलेस का किया उद्घाटन
अयोध्या। राम भक्तों के लिए अयोध्या में भागवत पैलेस का भव्य उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने किया। बताते चलें कि पंच कोसी परिक्रमा मार्ग निकट भगवत पैलेस का उद्घाटन किया गया है। यहां पर राम भक्तों, यात्रियों के लिए रहने, खाने की समुचित व्यवस्था रहेगी। भागवत पैलेस के मालिक पूर्व प्रधान पवन यादव ने बताया कि भगवत पैलेस का निर्माण श्रद्धालु और पर्यटकों की सेवा के लिए किया गया है। यहां पर उनको उत्तम सुबह सुविधा की व्यवस्था मिलेगी
इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों का माला पहनाकर अंग वस्त भेंटकर भागवत पैलेस के मालिक पूर्व प्रधान पवन यादव, मुकेश यादव, जेडी यादव ने स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल रहे और विराट भंडारा भी आयोजित किया गया।
More Stories
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*