औरैया13अक्टूबर*आठवें दिन मां महागौरी की आराधना के साथ चढे झंडा व जवारे*
*औरैया।* शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आठवें दिन बुधवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी महागौरी की आराधना के लिए दुर्गम बीहड में स्थित मां मंगला काली मंदिर के अलावा। जिले में विभिन्न देवी मंदिरों व घरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने उपरोक्त देवी की स्तुति की। वही जनपद के विभिन्न देवी मंदिरों पर मां महागौरी पूजा अर्चना के साथ झंडा व जवारे चढाए। इसके अलावा श्रद्धालु भक्तगणों ने डला भी चढ़ाया। साथ ही मां मंगला काली मंदिर पर श्रद्धालु भक्तगणों ने मां महागौरी से कष्टों को नष्टकर सुख समृद्धि व श्री प्रदान करने तथा भयों का नाश करने की कामना की हैं। मां से हर स्थिति में श्रद्धालु भक्तगणों ने रक्षा करने आरजू मिन्नत की।
श्रद्धालु भक्तगणों ने आठवीं शक्ति महागौरी की पूजा अर्चना के साथ मिन्नतें मागी। इसके साथ ही लक्ष्मी को भी प्रदान करने की कामना की हैं। उपासना के समय श्रद्धालु भक्तगणों ने नारियल आदि चढ़ाया। तथा नारियल को फोडकर प्रसाद स्वरूप में वितरण किया। महागौरी की प्रसन्नता के लिए श्रद्धालु भक्तगणों ने मंत्र का जाप किया। जिससे जीवन में कोई भी कष्ट नहीं आए , तथा किसी प्रकार का भय नहीं हो, तथा सभी बाधाओं से दूर रहें। देवी महागौरी की स्तुति कर परिवार के आनंदित रहने की कामना की। तथा भूत पिशाच आदि का नाश करके भय से दूर रहने की कामना की है। इसके अलावा मां महागौरी से हर स्थिति में श्रद्धालु भक्तगणों ने रक्षा की आरजू की हैं। मां महागौरी के पूजन के साथ दुर्गा सप्तशती का श्रद्धालु भक्तगणों ने पाठ किया। औरैया के विभिन्न मंदिरों पर मां महागौरी की पूजा अर्चना के साथ झंडा , जवारे व डला आदि चढ़ाए गये। इसके अलावा कन्या भोज कराया गया। औरैया के दुर्गम बीहड में स्थित मां मंगलाकाली मंदिर के साथ ही मोहल्ला पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर , महावीर गंज में कालीमाता मंदिर , मोहल्ला बनारसीदास में महामाया काली मंदिर के अलावा शीतला माता मंदिर , विंध्यवासिनी मंदिर , राम जानकी मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों पर श्रद्धालु महिला एवं पुरुष देर शाम तक देवी मां की स्तुति आरती करने के लिएआते-जाते रहे। इसी तरह से जनपद के विभिन्न कस्बों दिबियापुर , सहायल , सहार, वेला , एरवाकटरा , बिधूना , अछल्दा , फफूंद , अटसू, अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज , अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी मां महागौरी की उपासना आराधना करने के समाचार प्राप्त हुए है। इसके अलावा शाम के समय देवी माता की आरती के साथ ही भजन कीर्तन भी हो रहे हैं। जिसका श्रद्धालु भक्तगण ने लुफ्त उठाया।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें