December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया7अक्टूबर24*आये दिन पत्नी के विवादों से तंग आकर अध्यापक पति ने जहरीला पढ़ार्थ खाकर दी जान* ।

औरैया7अक्टूबर24*आये दिन पत्नी के विवादों से तंग आकर अध्यापक पति ने जहरीला पढ़ार्थ खाकर दी जान* ।

औरैया7अक्टूबर24*आये दिन पत्नी के विवादों से तंग आकर अध्यापक पति ने जहरीला पढ़ार्थ खाकर दी जान* ।

*मृतक की माँ ने बहू और उसके पिता के विरुद्ध थाने मे दी तहरीर* ।

*विवाद के चलते पत्नी जेवर लेकर मायके चली गई थी फोन पर विवाद होने के बाद पति ने खाया जहरीला पदार्थ*

*कानपुर के निजी अस्पताल मे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया*
*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 07 अक्टूबर 2024*
*#फफूँद,औरैया।* नगर के मोहल्ला कटरा मनेपुर निवासी एक शिक्षक से अपनी लेखपाल पत्नी आये दिन विवाद होता रहता था पत्नी पति पर परिजनों से अलग रहने का दबाव बनाती थी, जिस कारण दोनों मे झगड़ा होता रहता था। पत्नी अपने पिता के साथ जेवर लेकर मायके चली गई। रविवार को फोन पर पति पत्नी में विवाद होने के बाद पति ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड गई। कानपुर के एक निजी अस्पताल मे सोमवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की माँ ने बहू और उसके पिता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
सोमवार को मृतक शिक्षक मी माँ श्यामा देवी पत्नी कुलदीप दुबे निवासी कटरा मनेपुर फफूँद ने थाने मे दी तहरीर मे बतया कि प्रार्थनी का इकलौता पुत्र कपिल दुबे 30 वर्ष था जो अछल्दा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय गांव रामपुर कुंवर मे तैनात था। मई 2023 मे दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लेखपाल लड़की से विवाह हुआ था। शादी के बाद बहू हमारे पुत्र से झगड़ा फसाद करती थी तथा मुझसे अलग रहने के लिए पति को विवश करती थी। विवादों के बीच बहू एक सितंबर को अपना सारा जेवर लेकर रात ग्यारह बजे अपने पिता के साथ मायके चली गई। जाते-जाते बहू और उसके पिता ने मुझे व मेरे पुत्र को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि मै तुझे जिन्दा नही देखना चाहती हूं। ज़ब तू मर जाएगा तब आउंगी। रविवार रात आठ बजे पुत्र और पुत्रबधु में फोन पर विवाद हुआ जिससे दुःखी होकर हमारे पुत्र ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। माँ और परिजन उसे कानपुर निजी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहू के उत्पीड़न किये जाने से पुत्र ने आत्म हत्या कर ली है। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.