December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी7अक्टूबर24*रामवनगमन मार्ग के निर्माण में लाए तेजी--डीएम*

कौशाम्बी7अक्टूबर24*रामवनगमन मार्ग के निर्माण में लाए तेजी–डीएम*

कौशाम्बी7अक्टूबर24*रामवनगमन मार्ग के निर्माण में लाए तेजी–डीएम*

*रामवनगमन मार्ग एनएचएआई अधिशासी अभियन्ता के साथ डीएम ने की निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति समीक्षा*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सोमवार को कार्यालय कक्ष में रामवनगमन मार्ग एनएचएआई के अधिशासी अभियन्ता के साथ पैकेज-03 व पैकेज-04 भौतिक समीक्षा की जिलाधिकारी ने रामवनगमन मार्ग की धीमी प्रगति पाये जाने पर असंतोष ब्यक्त करते हुए कहा कि लेवर व मशीनरी बढा कर आपेक्षित प्रगति लाये। उन्होंने कहा कि रामवनगमन मार्ग में जिन किसानों की भूमि अधिगृहित की गई है, इनका मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का कार्य पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि रामवनगमन मार्ग में जहॉ पर भी रूट डायवर्जन किया गया है वहा कार्य में तेजी लाते हुए, कार्य को जल्द पूर्ण कराया जाय, जिससे आवागमन में आमजनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मार्ग में आ रही सरकारी संरचनाओं को हटाने/प्रतिकर वितरण के लिए की जा रही कार्यवाही का शीघ्रता से निस्तारण कराते हुए प्रति सप्ताह विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ग्राम मोहमदपुर असवॉ में विद्युत टा्रन्समेशन लाइन का कार्य तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि कोई भी पहले से बना हुआ एलाईमेन्ट किसी भी दबाव में उसमें बदलाव नहीं होना चाहिए न ही कही एलाईमेन्ट में बदलाव की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.