अनूपपुर4अक्टूबर24*सड़कों के गड्ढे भरने (पैच) कार्य प्रारंभ, जिला स्तरीय समिति की बैठक में सदस्यों ने कलेक्टर हर्षल पंचोली से की थी मांग।
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
4 अक्टूबर विगत 30 सितंबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली से सदस्यों ने नगर के सड़कों के गड्ढो को शीघ्र भरे जाने की मांग की थी, उपरोक्त मांग पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने यह आश्वासन दिया था सदस्यों को उपरोक्त गड्ढे (पैच) दशहरा के पूर्व बना दिए जाएंगे, जिसका कार्य आज से सामतपुर शंकर मंदिर के सामने से प्रारंभ हो गया है, आगे जिला मुख्यालय की सभी सड़कों के गड्ढे को बना दिया जाएगा।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..