राँची2अक्टूबर24*झारखंड में पटरी को बम से उड़ाया, फंस गईं मालगाड़ियां; 40 मीटर दूर गिरा टूटा हुआ हिस्सा
रांची 02 अक्टूबर। झारखंड के गोड्डा के ललमटिया से फरक्का (पश्चिम बंगाल) स्थित एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के लिए बिछाए गए एमजीआर ट्रैक को बीते मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास बम से उड़ा दिया है।
इससे अहले सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है। इस क्षेत्र में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इस घटना में किसी षडयंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ट्रैक के पास मिला इलेक्ट्रिक तार
पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से कुछ इलेक्ट्रिक तार आदि बरामद हुआ है। उधर, घटना की सूचना पाकर बरहड़वा एसडीपीओ के अलावा फरक्का एनटीपीसी के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। नाइट गार्ड गोविंद साव (पचकठिया) के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 11.59 बजे काफी जोरदार आवाज हुई। हालांकि उनको लगा कि किसी ट्रक आदि का टायर ब्लास्ट किया होगा। इस घटना के बाद कोयला ढोने वाली कई मालगाड़ियां फंस गईं हैं, उनका परिचालन ठप हो गया है।
करीब 40 मीटर दूर जाकर गिरा
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें