देहरादून1अक्टूबर24*यातायात नियमों को लेकर दून पुलिस एक्शन मोड़ में,
सागर मलिक
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 529 वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही!
उत्तराखण्डः 01 अक्टूबर 2024, मंगलवार को राजधानी /देहरादून स्थित (SSP) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजस सिंह के निर्देशों पर शहर के सभी तिराहों/चौराहा पर पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न फ्री रखे जाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
वही इसी के साथ देहरादून में यातायात पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने के साथ-साथ गलत दिशा में वाहन चलाने / जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
वही इस अभियान के दौरान यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा आज दिनांक 01/10/2024 को यातायात नियमों का उलंघन करने वाहनों के विरुद्ध निम्न चालानी कार्यवाही की गई।
1- Stop line / जेबरा क्रॉसिंग का उलंघन- 72 चालान
2- गलत दिशा में वाहन चलाना – 96 चालान
3- लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों पर कार्यवाही -68 चालान
4- तीन सवारी – 53 चालान
5- रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाना – 16 चालान
6- No पार्किंग – 42 चालान
5- अन्य – 180 चालान
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला