देहरादून1अक्टूबर24*यातायात नियमों को लेकर दून पुलिस एक्शन मोड़ में,
सागर मलिक
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 529 वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही!
उत्तराखण्डः 01 अक्टूबर 2024, मंगलवार को राजधानी /देहरादून स्थित (SSP) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजस सिंह के निर्देशों पर शहर के सभी तिराहों/चौराहा पर पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न फ्री रखे जाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
वही इसी के साथ देहरादून में यातायात पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने के साथ-साथ गलत दिशा में वाहन चलाने / जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
वही इस अभियान के दौरान यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा आज दिनांक 01/10/2024 को यातायात नियमों का उलंघन करने वाहनों के विरुद्ध निम्न चालानी कार्यवाही की गई।
1- Stop line / जेबरा क्रॉसिंग का उलंघन- 72 चालान
2- गलत दिशा में वाहन चलाना – 96 चालान
3- लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों पर कार्यवाही -68 चालान
4- तीन सवारी – 53 चालान
5- रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाना – 16 चालान
6- No पार्किंग – 42 चालान
5- अन्य – 180 चालान
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*