मथुरा 29 सितंबर 2024*थाना बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार*
संवाददाता आस मोहम्मद की खास खबर यूपीआजतक से
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* के पर्यवेक्षण में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ मथुरा महोदय* के निर्देशन में *थाना प्रभारी थाना गोवर्धन* के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.09.2024 को समय करीब 21.05 बजे चिकसौली से मानपुर की ओर बड़ी परिक्रमा मार्ग से अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ गुल्ली पुत्र सेवाराम निवासी गदिया मोहल्ला शिव मन्दिर के पास होडल जिला पलवल हरियाणा को 22 पौवा अवैध देशी शराब (हरियाणा मार्का) सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 60,63 आबकारी अधि0 थाना बरसाना मथुरा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
वीरेन्द्र उर्फ गुल्ली पुत्र सेवाराम निवासी गदिया मोहल्ला शिव मन्दिर के पास होडल जिला पलवल हरियाणा 26 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ गुल्ली उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- चिकसौली से मानपुर की ओर बड़ी परिक्रमा मार्ग, दिनांक 28.09.2024 समय करीब 21.05 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ गुल्ली उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
22 पौवा अवैध देशी शराब (हरियाणा मार्का)
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ गुल्ली उपरोक्त का अपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 269/2015 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 263/2024 धारा 60,63 आबकारी अधि0 थाना बरसाना मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ गुल्ली उपरोक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना मथुरा ।
2.उप निरीक्षक श्री अवधेश कुमार पुरोहित थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3.का0 1595 महेन्द्र कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
4.का0 1396 दीपांकर थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*