अनूपपुर 29 सितम्बर 24*भारत सरकार ने की नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता के कार्यों की सराहना
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 29 सितंबर पूरे देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की विशेष पहल पर भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में आज सुबह भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन(अर्बन ) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से नगर परिषद जैतहरी द्वारा किए जा रहे स्वच्छता एवं नगर सौन्दरीयकरण कार्यों की तस्वीरों को साझा करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष एवं परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों और नागरिकों की सराहना की है । यह उल्लेखनीय बात है कि उमंग अनिल गुप्ता अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते ही नगर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के प्रति सजग थे और आज उनके इन प्रयासों से ना केवल अनूपपुर ज़िले बल्कि शहडोल संभाग को भी गौरवान्वित होने का अवसर दिया है ।नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी विकास कार्यो मे नयी परिकल्पना के साथ जो कार्य किया जा रहा है वह अन्य निकायों के लिए भी सीखने योग्य है।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।