कानपुर देहात 28 सितंबर 2024 *रोजगार मेले में 51 अभ्यर्थियो का हुआ चयन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा स्थान कमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पीतमपुर सिंकन्दरा, कानपुर देहात के परिसर में दिनांक 28.09.2024 को एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यकम का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 05 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 157 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 51 अभ्यर्थियो का प्राइवेट कम्पनियों द्वारा प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु सेवायोजन कार्यालय के अनुज, रामकिशोर सोनकर, विनोद कुमार, कमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पीतमपुर सिंकन्दरा, कानपुर देहात के प्रधानाचार्य कुलदीप अवस्थी व समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए