कौशाम्बी11अक्टूबर*फिर मिला अज्ञात महिला का शव।शरीर पर मिले चोट के निशान।*
अभी कुछ दिन पूर्व सरायअकिल थाना अंतर्गत ग्राम घूरि के समीप ससुर खदेरी नदी किनारे बोरे में बन्द अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी शिनाख्त आज तक नही हो पाई।
इसी प्रकार आज सरायअकिल थाना अंतर्गत तिलहापुर चौकी क्षेत्र के ग्राम युसुफपुर और मोहम्दाबाद के बीच स्थित तालाब के किनारे एक 32 वर्षीय लगभग महिला का शव मिला।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सराय अकिल थाना को दीगई।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष भुवनेश्वर चौबे एवम तिलहापुर चौकी इंचार्ज मय फोर्स घटना स्थल पहुँचे और मौका मुआयना किया।पुलिस ने लोगो को भी पहचान के लिए शव दिखाए लेकिन किसी ने शव को नही पहचाना।मौके पर चायल क्षेत्र अधिकारी श्यामकांत भी मौजूद रहे।शव के सर पर चोट के निशान से प्रतीत होता है कि ईट से कूच कर हत्या की गई है।सराय अकिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मंझनपुर भेज दिया ।
*नोट*–यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो इस नंबर पर सूचित करें–9454403769 थाना अध्य्क्ष सराय अकिल।
उप0 नि0 भुवनेश्वर चौबे।
*राजू सिंह*
*प्रचंड जनता वेब न्यूज़*
*कौशाम्बी*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें