कूचबिहार24सितम्बर2024*2 लाख रुपए के साथ 11 जुआरी गिरफ्तार
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
दिनहाटा थाने की पुलिस ने विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार शाम दिनहाटा शहर से 11 जुआरियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से करीब 2 लाख 21 हजार 535 टका और तीन टास पैकेट बरामद किए गए. जुए का यह आयोजन शहर में एक कमरा किराये पर लेकर होता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन की मदद से इन्हें पकड़ना संभव है. पुलिस ने मददगारों को धन्यवाद दिया. हालांकि, पुलिस आश्वस्त करती है कि अगर सभी लोग इसी तरह सहयोग करेंगे तो और भी जुए के अड्डों को ध्वस्त करना संभव होगा. मालूम हो कि जुए के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें