कानपुर नगर23सितम्बर24*बीजेपी सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव में युवा कायस्थ एवं क्षत्रिय चेहरे को बना सकती है प्रत्याशी*
कानपुर महानगर में सीसामऊ विधानसभा सीट भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिसका सबसे बड़ा कारण मुस्लिम वोट बैंक है लगातार भाजपा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है चाहे 2017 का चुनाव हो या 2022 का चाहे लोकसभा चुनाव 2024 ही क्यों ना रहा हो इस सीट से भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है
कानपुर महानगर में महापौर ब्राह्मण सांसद ब्राह्मण कानपुर की अधिकांश सीट पर ब्राह्मण वर्ग के विधायक है अभी तक भाजपा ने कायस्थ एवं क्षत्रिय समाज को लगातार अनदेखा किया है ऐसे में सीसामऊ विधानसभा भी चिंता का विषय बनी हुई है इस बार विधानसभा से क्षत्रिय युवा चेहरे के रूप में सचिवेंद्र सिंह सेंगर (क्रांतिकारी) एवं कायस्थ युवा चेहरे के रूप में (गिरजेश निगम) लाला भाई ने विधानसभा उपचुनाव में आवेदन किया है
संगठन की भी मंशा यही है कि इस बार किसी युवा एवं नए चेहरे को मौका दिया जाए जो इस विधानसभा को जीत की शिखर तक पहुंचा सके साथ ही विधानसभा में कमल खिला सके
क्षेत्रीय लोगों का कहना है अगर विधानसभा का मूल प्रत्याशी होगा तो जीत सुनिश्चित है
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*