December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छत्तरपुर9अक्टूबर*करोना योद्धाओं के सम्मान में सजाई गई झांकी*

छत्तरपुर9अक्टूबर*करोना योद्धाओं के सम्मान में सजाई गई झांकी*

छत्तरपुर9अक्टूबर*करोना योद्धाओं के सम्मान में सजाई गई झांकी*
*अनोखी झांकियों के लिए प्रसिद्ध है सिद्धिविनायक नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड छतरपुर*
नवरात्रि के पावन पर्व पर छतरपुर बस स्टैंड पर सिद्धिविनायक नव दुर्गा उत्सव समिति पिछले कई वर्षों से मूर्ति स्थापित करती आ रही है माँ दुर्गा की मूर्ति के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने बाली झांकी भी यहां पर रखी जाती है सिद्धिविनायक नव दुर्गा उत्सव समिति भ्रूण हत्या वृद्ध आश्रम एवम छुआछूत से लेकर कई सामाजिक मुद्दों पर झांकियां सजा चुकी है जैसे कि पिछले 2 वर्ष से कोरो ना महामारी से लोग परेशान थे देश के हाल बेहाल था पर कोरोना योद्धाओं ने जिस तरीके से अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना महामारी में हम सब की रक्षा की और इस देश को बहुत बड़े संकट से बचाया इसी उद्देश्य को लेकर यहां पर सिद्धिविनायक नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड छतरपुर द्वारा कोरोना महामारी के रक्षक योद्धाओं के सम्मान में झांकी सजाई गई है भारत माता रथ पर सवार है और उस रथ को कोरोना योद्धा पुलिस कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मचारियों सफाई कर्मचारी सारथी बनके खीच रहे हैं बही दूसरी ओर सपरिवार माता जगदम्बे विराजमान है जिनके एक तरफ गणेश जी दूसरी तरफ कार्तिक जी व पीछे शिव पण्डि रूप में पूरा दरवार सजा हुआ है ऐसी अनोखी झांकी छतरपुर में पहली बार सजाई गई है समस्त भक्त गणों का जमावड़ा ऐसी झांकी देखने के लिए लग रहा है ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.