*भोपाल ब्रेकिंग8अक्टूबर*,, रातीबड़ मंडल अध्यक्ष मनोज कामवार के नेतृत्व में अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। विधायक ने किया अनाज वितरण।* *ठाकुर हरपाल सिंह परमार* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष सेवा समर्पण के अवसर पर रातीबड़ भाजपा मंडल में आयोजित अन्नउत्सव कार्यक्रम में शामिल हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने अनाज का वितरण किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज कामवार , जिला उपाध्यक्ष हेमंत विरथरिया , जिला मंत्री शादी लाल वर्मा सह कोषाध्यक्ष जिला गोलू मारण , महामंत्री मुकेश रजक , उपाध्यक्ष गीता पाटीदार , उपाध्यक्ष बहादुर सिंह मेवाड़ा ,कोषाध्यक्ष मंडल संजय पाराशर , भगवान सिंह सेन , प्रचार मंत्री मंडल मंत्री अनिल तिलक , युवा नेता घनश्याम पाटीदार , सौरभ विरथरिया, संतोष धुर्वे , सुभाष शर्मा ,, लीला किशन पाटीदार सरपंच साहब उदय पाल वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मालवीय, भैया लाल सेन , संजय प्रजापति , बूथ अध्यक्ष, दीनदयाल विश्वकर्मा ,आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*