कौशाम्बी11सितम्बर24*मानसिक शक्तियों के विकास के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन संपन्न*
*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की उपस्थिति में उदयन सभागार में मानसिक शक्तियों का विकास के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मस्तिष्क वैज्ञानिक डॉ0 जितेन्द्र कुमार जांगड़ा द्वारा दिमाग के कार्य करने के तरीके, एकाग्रता एवं याददास्त बढ़ाने के तकनीक पर प्रकाश डाला गया। जिसमें उन्होंने ब्रेन बैलेंस एक्सर्साइज और विजडम ऑफ माइण्ड तकनीक के द्वारा एकाग्रता, याददास्त मेमोरी रीडिंग एवं काम में परफॉर्मेंस को बढ़ाने पर जानकारी दी। कार्यशाला में स्टाफ के सभी मेंबर्स को ब्रेन बैलेंसिंग टेक्निक की प्रैक्टिस की और वर्क परफॉर्मेंस, वर्क लाइफ बैलेंस, विजडम ऑफ़ माइण्ड तकनीक की मदद से अपनी परफॉर्मेंस और रिजल्ट्स को और कैसे बेहतर किया जाय, जिसमें कि वह तनाव से मुक्त होते हुए ओवर थिंकिंग से बचते हुए अपना बेस्ट पोटेंशियल पर काम कर पाये, ब्रेन बैलेंसिंग टेक्निक्स आपके ब्रेन को सही दिशा में इफेक्टिव तरीके से काम करने में मदद करती हैं, जिससे कि आपको चिंता, ओवरथिंकिंग, डर, कॉन्फिडेंस ना आना जैसी तकलीफ से निजात पा सकतें हैं।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।