लखनऊ11सितम्बर24*कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण, मिशन शक्ति आदि के सम्बन्ध में की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे दिए गए निर्देश
लखनऊ- डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी अमिताभ यश द्वारा कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण, मिशन शक्ति आदि के सम्बन्ध में की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे दिए गए निर्देश
थाने स्तर पर सक्रिय टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की जाये तथा पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों को निरन्तर रूप से चेक किया जाये।
• माफियाओं एवं संगठित अपराधियों तथा उनके गिरोह के सदस्यों के क्रियाकलापो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये की कार्यवाही की जाये।
• सभी जनपदो के व्यपारिक संगठनो के साथ नियमित बैठक कर उनकी समस्याओ का सम्यक निस्तारण कराया जाये।
• थानो पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर की प्रवृष्ठियों का गहराई से परिशीलन कर आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विगत वर्षों अथवा वर्तमान में कोई समस्या दृष्टिगोचर हो तो उसका समय से निस्तारण कराया जाये।
• भीड़-भाड वाले क्षेत्रो में पुलिस विजिविलटी बनाये रखा जाये तथा नियमित रूप से पैदल गस्त (Foot Petroling) के दौरान बाजारो, स्कूलो, सर्राफा मार्केटो, बैंको व एटीएम के आसपास प्रभावी चेकिंग करायी जाये।
• महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओ एवं बच्चो सम्बन्धी अपराधों को गम्भीरता से लेकर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करें एवं मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाया जाये।
~2~
• महिला एवं बीट पुलिस कर्मियों को निरन्तर बीट में भेजा जाये तथा महिला आरक्षियों की क्षमताओ का वेहतर प्रयोग किया जाये,
सभी कमिश्नरेट / जनपद प्रभारी द्वारा अपने-अपने जनपदो में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के वर्नेबल क्षेत्रों को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।
More Stories
सम्भल30दिसम्बर24*संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 5-5 लाख रुपये, डेलीगेशन ने सौंपे चेक
इंदौर30दिसम्बर24*इंदौर के डॉक्टर की पत्नी का निकला उज्जैन के वकील से अवैध संबंध*
तमिलनाडु30दिसम्बर24*भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप