मऊरानीपुर8सितंबर24*48 वर्षीय युवक को बिजली का करन्ट लग गया
रविवार की सुबह ग्राम पंचायत निवासी शिवलाल मोर्या पुत्र रामेश्वर उम्र 48 वर्ष को बिजली करेंट लग गया। जिससे परिजन आनन फानन में इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
झांसी। ग्राम पंचायत भण्डरा निवासी सुभाष चन्द्र मोर्य ने बताया कि रविवार की सुबह जब छोटा भाई जागकर बाहर निकला तो वह निजी कनेक्सन में लगे लोहे के पाइप के संपर्क में आ गया जिससे उसे बिजली का करेंट लग गया। जिसे इलाज के लिए सीएससी केंद्र ले जाया गया गनीमत कोई अनहोनी घटना नही हुई।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपीआजतक।
More Stories
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
कौशांबी21दिसम्बर24*डीपीआरओ ने चेक किया प्राथमिक विद्यालय के भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता*