रायबरेली09सितम्बर24*सरकारी सेवा के बावजूद प्राइवेट प्रैक्टिस से बाज नहीं आ रहे चिकित्सक
महराजगंज /रायबरेली। जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों को विभाग में पूरी सुविधाएं देकर तैनाती की है। वहीं दूसरी तरफ यह सरकारी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मामला महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध प्राथमिक चिकित्सालय घुरौना का है जिसमें तैनात महिला चिकित्सक हुमा कौशर का है जो की बछरावां में महराजगंज रोड पर स्थित आयुष मेडिकल स्टोर के बगल में प्राइवेट प्रैक्टिस भी करती हैं। विभागीय कोई कार्यवाही न होने के कारण इनकी प्रैक्टिस लगातार जारी है। जब यह इसके पूर्व बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थी तब भी इनके खिलाफ बहुत सी शिकायतें आम जनमानस द्वारा रहती थी। लेकिन अधीक्षक डॉक्टर ए. के. जैसल का वरद हस्त प्राप्त होने के कारण इनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता था। वहीं इस बारे में लोगों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। इस मामले को लेकर संवाददाता ने जब महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. पी. के. श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं था अब इसकी जानकारी हुई है मामले की जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर महिला चिकित्सक के ऊपर शीघ्र ही कार्यवाही भी की जाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह