लखनऊ08सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[08/09, 1:26 pm] +91 94566 47591: *’जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’*
ये भजन गाने वाले कन्हैया मित्तल हरियाणा में BJP से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं।
एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘मेरी हरियाणा में काम करने की इच्छा है। अगर बात बनती है तो मैं कांग्रेस के साथ जुड़कर काम करना चाहूंगा’
कन्हैया मित्तल कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं !!
[08/09, 1:29 pm] +91 94566 47591: *विदेश घूमने के लिए निलंबन स्वीकर*
KGMU ने फार्माकॉलजी विभाग के हेड प्रो. एके सचान को निलंबित कर दिया है इल्ज़ाम बिना इजाज़त के विदेश घूमने गये थे जब उनसे प्रशासन ने उनसे जवाब मांगा तो वह नही दे पाये फ़िर क्या रजिस्टार IAS अर्चना गंगवार ने उन्हें निलबिंत करते हुए डीन ऑफिस से संबद्ध कर दिया वैसे जानकर सूत्रों की माने तो इन पर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला भी काफी वर्षो से चल रहा है ED ने भी नोटिस भेज कर जवाब मांग लिया था !!
[08/09, 1:34 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग
अयोध्या।
थाना महाराजगंज के अरवत शराब के ठेके के सेल्समैन की पिटाई के बाद अब एक और सेल्समैन की पिटाई, शराब न देने पर सेल्समैन की पिटाई, चार-पांच अज्ञात लोगों ने सेल्समेन मेवा लाल चौरसिया को किया अधमरा, दुकान बंद होने के बाद रात 11 बजे शराबी मांग रहे थे शराब, शराब देने से मना करने पर सेल्समैन को दुकान के पीछे दौड़ा दौड़ा कर पीटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, कोतवाली बीकापुर के पथरकट चौराहे के शराब की दुकान का मामला।
[08/09, 1:34 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग
बैरंग लौटे सपा सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या।
नाबालिक बालिका से गैर संप्रदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला, सपा सांसद अवधेश प्रसाद मिलने पहुंचे पीड़ित परिवार से, पीड़ित परिवार ने सांसद अवधेश प्रसाद से मिलने से किया इनकार, देर रात अवधेश प्रसाद पहुंचे थे पीड़िता के घर, पीड़ित परिवार ने कहा रात की अंधेरे में क्यों आए मिलने, सांसद अवधेश प्रसाद की पहुंचने पर भीड़ हुई इकट्ठा, भीड़ ने किया विरोध, 10 मिनट के अंदर ही सांसद अवधेश प्रसाद को लौटना पड़ा,घटना के चौथे दिन पहुंचे थे अवधेश प्रसाद, थाना खंडासा के रायपट्टी गांव का मामला, मुख्य आरोपी शहबान पुलिस मुठभेड़ में हो चुका है गिरफ्तार, दूसरा आरोपी मानू है फरार।
[08/09, 1:34 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्री गणपति महाराज जी का उत्सव अयोध्या मे बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा, अयोध्या मे 7 सितंबर से 16 सितंबर तक गणपति महोत्सव का धूम रहेगी, महाराष्ट्र के इस महापर्व को अब उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों मे मनाया जा रहा है गणपति पंडालो के साथ-साथ घरों में भी गणपति की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है, साहबगंज प्रभुराज सदन में भी गणपति जी की स्थापना की गई है।
[08/09, 1:41 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ में इमारत गिरने पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा*
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत के गिरने पर हुई माैतों पर दुख जताया है। घायलों के शीघ्र स्वथ्य हाेने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने हताहताें के परिजनाें के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक इमारत दुर्घटना में लोगों की मौत दुखद है। हम उन लोगों के साथ प्रार्थना करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस इमारत के गिरने से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हैं
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें