पंजाब 07 सितम्बर 2024*55 हजार नशीली गोलियों के मामले में दूसरा आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ काली काबू, पुलिस रिमांड पर, जेल भेजा
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर 07 सितंबर (शर्मा, सोनू):: अबोहर सीआइए स्टाफ 2 के प्रभारी व सब इंस्पैक्टर मनजीत सिंह, सबइंस्पैक्टर मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 55 हजार नशीली गोलियों सहित बलतजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी पक्की टिब्बी जिला मुक्सर को काबू किया था। पुलिस रिमांड के दौरान उसने बताया कि यह गोलियां अंग्रेज सिंह उर्फ काली पुत्र कुलदीप सिंह वासी घटियां थाना बेरोके जिला फाजिल्का से लेकर आया था। पुलिस ने इस मामले में अंग्रेज सिंह उर्फ काली को काबू कर न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दोनों को न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां दोनों को जेल भेजने के आदेश पारित किये।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*