September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ06सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ06सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ06सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेगी, सपा राट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकेत दिये, हरियाणा चुनाव में इंडिया गठबंधन की एकजुटता-अखिलेश, एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है-अखिलेश,बात सीट की नहीं जीत की है-अखिलेश यादव, जो बीजेपी को हराएगा हम उसके साथ हैं-अखिलेश, भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करती है-अखिलेश,बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है-अखिलेश, भाजपा ने हरियाणा में कोई विकास नहीं किया-अखिलेश,ये समय संभावना तलाशने का नहीं,त्याग,बलिदान का है, हरियाणा के हित के लिए हर त्याग-परित्याग के लिए तैयार.

➡लखनऊ- 6 वर्षीय नसरा की तलाश लगातार जारी, गोमती नदी में आज तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी, आज तीसरे दिन एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी, वजीरगंज इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौजूद, बारिश के चलते मासूम नसरा हुई थी हादसे का शिकार, पैर स्लिप होने से नाले में गिर गई थी नसरा,तीसरे दिन भी मासूम का नहीं लगा कोई सुराग,वजीरगंज में मल्लही टोला में हुआ था हादसा.

➡लखनऊ- वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शुरू हुई बड़ी मुहिम, जुमे की नमाज़ में वक्फ़ बिल के खिलाफ मुहिम, जुमे के ख़ुतबे में बिल की खामियों को बताया गया, वक्फ़ संशोधन बिल का विरोध दर्ज कराने की हुई अपील,नमाज़ियों ने QR कोड स्कैन करके विरोध दर्ज कराया,जुमे की नमाज़ से पहले मुसलमानों को जागरूक कर रहे इमाम,बोर्ड की ओर से जारी QR कोड पर दर्ज कर रहे विरोध,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शुरू की मुहिम.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का बयान, गुंडा,बदमाश की कोई जाति नहीं होती है- अनिल कुमार, कार्रवाई पर सवाल नहीं उठाना चाहिए- अनिल कुमार, सपा इस पर राजनीति कर रही है- अनिल कुमार, दूसरे पक्ष के घर भी सपा डेलिगेशन को जाना चाहिए था, एनडीए की 10 सीटों पर तैयारी है- अनिल कुमार, मीरपुर सीट पर स्पष्ट है कि आरएलडी ही लड़ेगी- अनिल, हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं की खैर सीट भी RLD को मिले.

➡लखनऊ-आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान का बयान, महिला सशक्तिकरण के लिए आई हूं- बबीता सिंह, सरकार की प्रथमिकता महिलाओं को न्याय मिले-बबीता, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं बबीता सिंह चौहान,मैं धन्यवाद देती हूं सरकार ने जिम्मेदारी दी है-बबीता.

➡भदोही- पुलिस स्वाट की संयुक्त टीम को मिली सफलता121 गिरे, खोए हुए मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद, सभी मोबाइलों की कीमत करीब 25 लाख से अधिक, SP ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल किया सुपुर्द

➡बिजनौर- आधार अपडेट कराने वालों की डाकखाने पर लगी भीड़, भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, डाकखाने में ज्यादा भीड़ होने से जनता परेशान, भारी भीड़ होने के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम फेल, चांदपुर थाना क्षेत्र के नगर के मुख्य डाकघर का मामला

➡हरदोई- तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,सीएचसी में कराया गया भर्ती, साण्डी थाना क्षेत्र की सैतियापुर गांव के पास हादसा

➡अलीगढ़- टप्पल थाना क्षेत्र के CHC का वीडियो हो रहा वायरल, छात्रों से सर्टिफिकेट के नाम पर मांगे गए रूपये, छात्रों से अस्पताल कर्मचारियों द्वारा मांगे गए पैसे, पीड़ित ने डॉक्टर बृजेश से की मामले की शिकायत, दबंग डॉक्टर बृजेश ने पीड़ित पर थप्पड़ों की बौछार की, थाना टप्पल क्षेत्र के CHC टप्पल की बताई जारी घटना

➡बरेली- सड़क हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष गंभीर घायल, देवरनिया थाना क्षेत्र के बसीपुरा फाटक के पास की घटना

➡बागपत- PAK के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन नीलाम, 1 करोड़ 38 लाख रुपये में परवेज के परिवार की जमीन नीलाम, 13 बीघा जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित कर नीलामी प्रक्रिया, जमीन खरीदने वालों के नाम प्रशासन ने नहीं किए सार्वजनिक, खरीदने वालों के नाम पर जल्द ही ट्रांसफर होगी जमीन, परवेज मुशर्रफ और उसके परिवार के लोगों के नाम थी संपत्ति, कोताना गांव में बंटवारे के समय रहता था मुशर्रफ का परिवार.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, महिला को बचाने में अनियंत्रित हुई स्कार्पियो गाड़ी, स्कार्पियो में सवार 4 लोगों को आई गंभीर चोटें, 4 घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, बछरावां थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा की घटना

➡बदायूं- बिल्सी नगर पालिका परिषद में शांतिपूर्वक संपन्न हुई बोर्ड की बैठक, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की मौजूदगी में विकास कार्यों के प्रस्ताव हुए पास

➡देहरादून- व्हेलेम बॉयज स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीड़न, 8वीं कक्षा के एक छात्र के साथ रैगिंग की गई, छात्र के साथ उस ही के साथियों ने रैगिंग की, देहरादून के डालानवाला थाने में FIR ट्रांसफर हुई, अब दून पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई, स्कूल प्रशासन ने घटना से किया इंकार.

➡जम्मू कश्मीर- J&K चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया, जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी के 25 संकल्प, MSME की समस्याओं के लिए नीति बनाएंगे, जम्मू कश्मीर में आईटी हब की स्थापना करेंगे-शाह
हर किसान को 10 हजार सम्मान निधि, 5 लाख रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे, शांतिपूर्ण, सुरक्षित J&K बनाने का वादा- शाह’

➡दिल्ली- पेरिस पैरालिंपिक में भारत को 26वां मेडल मिला, मेंस हाई जंप T 64 में प्रवीण कुमार को गोल्ड मेडल, प्रवीण ने रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया, प्रवीण कुमार ने टोक्यो 2020 में सिल्वर मेडल जीता था, पेरिस पैरालिंपिक में भारत को छठा गोल्ड मिला, भारतीय खिलाड़ियों को अबतक 9 सिल्वर मेडल मिले, 6 गोल्ड और 10 ब्रॉन्ज के साथ अबतक 26 मेडल मिले

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.