पंजाब 05 सितंबर 2024* नगर थाना 2 की पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले गोपाल उर्फ बिट्टु को काबू किया
अबोहर, 05 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, एएसआई देसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी गोपाल उर्फ बिट्टु पुत्र मोहन लाल वासी सुभाष नगरी गली नं.4 अबोहर को काबू किया है। पुलिस ने युवती को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने लड़की के अदालत में 164 के बयान करवाये गये। मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद धारा 376 की बढ़ौतरी की जायेगी। मामले की जांच जारी है।
थाना नं. 2 की पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 94, 1.9.24 भांदस की धारा 137(2), 96बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में अभी कुछ गिरफ्तार करने बाकी हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,