October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 05 सितम्बर 2024* गांव बहादुरखेड़ा में पानी की बारी को लेकर चली गोलियां, एक गिरफ्तार

पंजाब 05 सितम्बर 2024* गांव बहादुरखेड़ा में पानी की बारी को लेकर चली गोलियां, एक गिरफ्तार

पंजाब 05 सितम्बर 2024* गांव बहादुरखेड़ा में पानी की बारी को लेकर चली गोलियां, एक गिरफ्तार
अबोहर, 05 सितम्बर (शर्मा/सोनू): सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव बहादुरखेड़ा में पानी की बारी को लेकर चली गोलियों के मामले में बलकरण सिंह पुत्र अरूड़ सिंह वासी गांव बांडीवाला थाना खुईखेड़ा हालाबाद गांव जोधपुर अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 43, 28.6.24 भांदस की धारा 307, 336, 34आईपीसी 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में बलकरण सिंह को न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज देने के आदेश पारित किये। थाना प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar