अनूपपुर03सितम्बर24*कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए प्रआर. राजकुमार रैदास
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के टीए/फण्ड शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजकुमार रैदास को दिनांक 30.08.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज, शहडोल के द्वारा कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया था। जिस पर आज दिनांक 02.09.2024 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर शश सुमित केरकेट्टा के द्वारा स्टार लगाकर कार्यवाहक सउनि के पद पर पदोन्नत कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर डीएसपी(एम) एन.एस.ठाकुर, मुख्य लिपिक राम सिंह उईके, प्रभारी रक्षित निरीक्षक विनोद दुबे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थिति रहा।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”